मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ में दो सहपाठी गिरफ्तार
गाजियाबाद में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र लगातार छात्रा को परेशान कर रहे थे और उसके फुफेरे भाई पर हमला किया। मामला सोशल मीडिया...

गाजियाबाद। मेडिकल कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध पर फुफेरे भाई को पीटने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कॉलेज के दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती के मुताबिक, वह विजयनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज के समीर, कजान और समीर खान दो महीने से छेड़छाड़ और परेशान कर रहे हैं। विरोध पर आरोपी तेजाब से जलाने की धमकी देते हैं। छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने बिना अनुमति उसके फोटो खींचे और वायरल कर दिए।
उसके फुफेरे भाई ने विरोध किया तो 28 अप्रैल को आरोपियों ने छुट्टी के बाद कॉलेज से बाहर निकलते ही भाई पर लाठी-डंडों और हॉकी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप था कि विजयनगर थाने में शिकायत देने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। मामला सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियों में आने पर 29 अप्रैल को केस दर्ज हुआ। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि छात्र समीर, कजान और समीर खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को समीर नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।