आकाशवाणी पर चारधाम यात्रा का सजीव प्रसारण
देहरादून, मुख्य संवाददाता। आकाशवाणी की ओर से पहली बार चारधाम यात्रा का सजीव प्रसारण

देहरादून। आकाशवाणी की ओर से पहली बार चारधाम यात्रा का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। चारधाम यात्रा कवरेज टीम के नोडल अधिकारी विनोद कुमार और सहायक निदेशक कार्यक्रम अभिनय श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण 29 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया। आकाशवाणी देहरादून केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंजुला नेगी ने बताया कि यह आकाशवाणी देहरादून के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था कि पहली बार चारधाम के कपाट खुलने का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का सीधा आंखों देखा हाल सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा चुका है।
जबकि दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आकाशवाणी से सजीव प्रसारण किया जाएगा। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर चार मई को भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण करने वाली टीम में विनय ध्यानी, अभिनव भंडारी, अनिल चंदोला, श्रीकृष्ण और अर्जुन रावत शामिल रहेंगे। चारधाम प्रसारण को ओटीटी वेव प्लेटफॉर्म, आकाशवाणी दिल्ली के नेशनल नेटवर्क, ऑफिशियल यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग, आराधना चैनल और मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एयर पर भी प्रसारित किया जाएगा। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आकाशवाणी के इस प्रयास की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।