गजब डील: 10 हजार से कम में ऐप्पल के नए AirPods, इस सेल में जबर्दस्त डिस्काउंट
Apple के AirPods अपने दमदार साउंड के लिए पॉपुलर हैं। 1 मई शुरू होने वाली Amazon Great Summer Sale में पॉपुलर AirPods 4 ऑफर के बाद 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे। सेल में AirPods Pro भी बड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है डील
Apple के AirPods अपने दमदार साउंड के लिए पॉपुलर हैं। चाहे iPhone हो या फिर Android हर कोई दमदार साउंड के लिए एयरपॉड्स लेना चाहता है। अच्छी बात यह है कि वर्तमान जनरेशन का AirPods 4 मॉडल 1 मई शुरू होने वाली Amazon Great Summer Sale में 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे। सेल में AirPods Pro भी बड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है डील

10 हजार से कम में AirPods
अमेजन सेल से आप 10,000 रुपये से कम कीमत में AirPods 4 स्टैंडर्ड खरीद सकते हैं, जो ऐप्पल के क्लासिक ओपन-ईयर, टिप-लेस डिजाइन की पेशकश करते हैं। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 12,900 रुपये थी और सेल में यह ऑफर के बाद 9,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। ANC सपोर्ट वाला AirPods 4 मॉडल ऑफर के बाद 15,499 रुपये में मिलेगा। हालांकि, इनमें ANC नहीं है, लेकिन यह कई ऐसे इम्प्रूवमेंट्स के साथ आता है, जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं। अगर आप इसे खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतजार कर रहे थे, तो यह सही सम हो सकता है।

AirPods 4 में क्या खास
अगर आप आराम और शानदार फिट चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जो लोग सिलिकॉन टिप्स को नापसंद करते हैं, वे अक्सर इन एयरपॉड्स के ओपन-ईयर फिट को पसंद करते हैं। इसका नया आकार पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर फिट बैठता है और कानों में हल्का लगता है। दिखने में ऐसा लग सकता है कि ये गिर जाएंगे - लेकिन ये गिरते नहीं हैं, भले ही आप चल रहे हों या यात्रा कर रहे हों।
इसका साउंड क्वालिटी भी बेहतरीन है। ऐप्पल ने इसमें एक कस्टम लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर और एक हाई डायनेमिक रेंज एम्पलीफायर जोड़ा है, दोनों H2 चिप से लैस हैं, जिससे ज्यादा पंची बास और बेहतर क्लैरिटी मिलती है। आपको एडाप्टिव EQ और पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो भी मिलता है, जो सुनने की क्वालिटी को और बेहतर बनाता है (खासकर iPhones पर)।
बड्स पर वॉल्यूम कंट्रोल की कमी के बावजूद, H2 चिप कुछ स्मार्ट फीचर्स लेकर आता है जैसे पर्सनलाइज्ड वॉल्यूम, जो आपके वातावरण के आधार पर ऑडियो लेवल को एडजस्ट करता है। बीम-फॉर्मिंग माइक्रोफोन और वॉयस आइसोलेशन शोर वाली जगहों पर कॉलिंग को आश्चर्यजनक रूप से स्पष्ट बनाते हैं। अगर आप ऐप्पल के इकोसिस्टम में हैं तो हेड जेस्चर और फाइंड माई इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स भी अच्छे से काम करते हैं।
इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है। एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे, जबकि केस 30 घंटे तक चल सकता है। हालांकि इस मॉडल में वायरलेस चार्जिंग नहीं है, लेकिन आपको USB-C पोर्ट, तेज वायर्ड चार्जिंग और IP68 रेटिंग मिलती है।
फोटो क्रेडिट-macrumors
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।