सिल्ली के सिंगपुर में एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र का उद्घाटन
सिंगपुर कांटाडीह रोड पर एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र का उद्घाटन जेएलकेएम केंद्रीय वरीय देवेंद्र नाथ महतो ने किया। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में एक अच्छी पहल बताया। एक्यूप्रेशर, एक...

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिंगपुर कांटाडीह रोड सिंगपुर में एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र का उद्घाटन जेएलकेएम केंद्रीय वरीय देवेंद्र नाथ महतो ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का सेवा केंद्र खोल कर केंद्र के संचालक के द्वारा अच्छी पहल है। एक्यूप्रेशर सेवा केंद्र संचालक सह चिकित्सक एमसी महतो ने कहा कि एक्यूप्रेशर एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है। मौके पर कृष्णा महतो, चंडी महतो, बिष्णु महतो, महावीर साहू, सुखदेव महतो, ठाकुरदास महतो, शिशुपाल महतो, अजय मुंडा, हराधन महतो, मुकेश महतो, श्रीपद महतो, जाकिर हुसैन, सिनदा महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।