Aryan Singh Wins Best Poster Presentation at National Conference on Hydrogen Storage सीयूएसबी के आर्यन को बीएचयू में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण पुरस्कार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAryan Singh Wins Best Poster Presentation at National Conference on Hydrogen Storage

सीयूएसबी के आर्यन को बीएचयू में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण पुरस्कार

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी आर्यन सिंह को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतिकरण पुरस्कार मिला। उन्होंने हाइड्रोजन उत्पादन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 30 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी के आर्यन को बीएचयू में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण पुरस्कार

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शोधार्थी आर्यन सिंह को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के भौतिकी विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतिकरण पुरस्कार जीता है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यात्मक एवं ऊर्जा भंडारण सामग्रियों के संरचनात्मक विश्लेषण पर राष्ट्रीय कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन पद्मश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव की स्मृति में किया गया था। आर्यन सिंह के पर्यवेक्षक डॉ. रोहित आर शाही ने कहा कि हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था के सफल कार्यान्वयन के लिए हरित हाइड्रोजन उत्पादन और इसका भंडारण महत्वपूर्ण है। पोस्टर प्रस्तुति के दौरान आर्यन ने अपने शोध निष्कर्षों पर चर्चा की और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार प्राप्त किया। आर्यन सिंह हाइड्रोजन भंडारण और इसके उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं जो दुनिया भर में महत्वपूर्ण शोध क्षेत्रों में से एक है। उन्होंने हाई एन्ट्रॉपी मिश्र धातुओं के इलेक्ट्रोकैटेलिटिक गुणों पर अपना काम प्रस्तुत किया। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. वेंकटेश सिंह, डीन प्रो. अमिया प्रियम और पर्यवेक्षक डॉ. रोहित रंजन शाही ने आर्यन को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।