delhi chief minister rekha gupta directs djb for sewer connections in all unauthorised colonies by 2028 दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के लिए गुड न्यूज; सीवर कनेक्शन पर जारी हुए आदेश, डेडलाइन भी तय, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi chief minister rekha gupta directs djb for sewer connections in all unauthorised colonies by 2028

दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के लिए गुड न्यूज; सीवर कनेक्शन पर जारी हुए आदेश, डेडलाइन भी तय

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी अनधिकृत कॉलोनियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय वरुणालय में बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने यह ऐलान किया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की अवैध कॉलोनियों के लिए गुड न्यूज; सीवर कनेक्शन पर जारी हुए आदेश, डेडलाइन भी तय

दिल्ली की सभी अनधिकृत कॉलोनियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी की सभी अनधिकृत कॉलोनियों को 2028 तक सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) मुख्यालय वरुणालय में बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी का समान वितरण, उचित सीवरेज सिस्टम, पुरानी और टूटी सीवर लाइनों को बदलने का काम सिस्टमेटिक तरीके से अंजाम देगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2028 तक सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को सीवर नेटवर्क से जोड़ना है। यह सिर्फ एक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्टचर प्रोजेक्ट नहीं है। यह स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को परियोजना को धरातल पर उतारने में गति और गुणवत्ता दोनों बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इससे दिल्ली की हर कॉलोनी तय समय सीमा में इस सुविधा से जुड़ जाएगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे बताया कि दिल्ली में अब तक 1,226 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। 154 अनधिकृत कॉलोनियों में काम चल रहा है। सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइनें बिछाने के काम को पूरा करने को प्राथमिकता दी है। पिछली सरकारों ने इन क्षेत्रों की उपेक्षा की। हमारी सरकार का लक्ष्य हर कॉलोनी को सीवर नेटवर्क से जोड़ना है। हर घर में नल के जरिए स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी घरों को सीवर लाइनों से जोड़ा जाएगा और स्थानीय स्तर पर सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली के कई इलाके अभी भी दशकों पुरानी पानी की पाइपलाइनों और सीवर लाइनों पर निर्भर हैं। पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए इन लाइनों को बदलने की जरूरत है। अधिकारियों को चरणबद्ध योजना के तहत पुरानी लाइनों को बदलने का निर्देश दिया गया है।