Ballia District Committees Plan Tree Plantation Target of 39 29 Lakh Trees शत-प्रतिशत पौधारोपण कराने का निर्देश, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBallia District Committees Plan Tree Plantation Target of 39 29 Lakh Trees

शत-प्रतिशत पौधारोपण कराने का निर्देश

Balia News - बलिया में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। वन विभाग ने बताया कि इस साल 39.29 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी अधिकारियों को 5 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 1 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
शत-प्रतिशत पौधारोपण कराने का निर्देश

बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस साल शासन की ओर से 39.29 लाख पैधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रभागीय वन निदेशक अपूर्व दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2024-25 में किए गए पौधारोपण की सत्यापन आख्या उप कृषि निदेशक, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिक परिषद बलिया, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इस पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी को पांच मई तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ ओजस्वी राज, आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।