Youth Injured After Mysterious Train Fall in Saharanpur युवक को ट्रेन से फेंका, रातभर झाडियों में पडा रहा घायल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Injured After Mysterious Train Fall in Saharanpur

युवक को ट्रेन से फेंका, रातभर झाडियों में पडा रहा घायल

Shamli News - सहारनपुर से जोधपुर जा रहा 17 वर्षीय युवक करोडी अंडरपास के पास ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पूरी रात झाड़ियों में पड़ा रहा। परिजनों ने लूटपाट के बाद युवक को ट्रेन से फेंकने की आशंका जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 1 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
युवक को ट्रेन से फेंका, रातभर झाडियों में पडा रहा घायल

सहारनपुर से जोधपुर जा रहा युवक करोडी अंडरपास के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवत पूरी रात रेलवे लाईन के निकट झाडियों में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही युवक को ट्रेन से फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जनपद सहारनपुर के गांव मानक मऊ निवासी 17 वर्षीय जावेद पुत्र पप्पू राजस्थान के जोधपुर में कार्य करता है। मंगलवार की देर रात वह सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर जोधपुर जा रहा था। तभी जनपद शामली क्षेत्र के करोडी अंडरपास के पास अचानक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से नीचे गिर गया।

सुबह साथी युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को फोन कर दी। जिससे परिजनों में हडकंप मच गया और उन्होने शामली जीआरपी पुलिस के साथ युवक को करोडी अंडरपास रेलवे लाईन के निकट झाडियों में तलाश किया तो युवक लहुलुहान अवस्था में गंभीर रूप से घायल पडा मिला। जिसके बाद घायल युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कडी जददो जहद कर युवक के गले में अटे खून को साफ किया और उसको ऑक्सीजन दी। जिसके बाद युवक की पल्स चल सकी। युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वही पुलिस युवक के ट्रेन से गिरने के कारणों का पता लगाने में लगी है। परिजनों ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस फोन करने वाले युवक की भी तलाश करने में लगी है क्योकि रात्रि में हुई घटना की जानकारी सवेरे होने पर दी गई, जिस कारण घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच करने में लगी है। परिजनों ने बताया कि युवक को लूटपाट के बाद ट्रेन से फेंका गया है, जिसकी पुलिस जांच करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।