सेवानिवृत्ति पर तीन पुलिसकर्मियों को दी विदाई
Shamli News - पुलिस लाइन शामली में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। एसपी रामसेवक गौतम ने तीन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को फूल मालाओं...

पुलिस लाईन में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसपी रामसेवक गौतम द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा पुलिस लाइन शामली में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त 3 पुलिसकर्मियो को पूरे सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी। जिसमें निरीक्षक हरीष राजपूत, उप निरीक्षक रामकुमार तथा मुख्य आरक्षी चालक गजेन्द्र का सेवानिवृत्ति पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।