Physical Fitness Tests Begin for Home Guards in Munger with 17 526 Candidates गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच शुरू, पहले दिन 97 अभ्यर्थी हुए सफल, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPhysical Fitness Tests Begin for Home Guards in Munger with 17 526 Candidates

गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच शुरू, पहले दिन 97 अभ्यर्थी हुए सफल

हुए सफल मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के तहत शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा बुधवार से पोलो ग्राउंड, मुंगेर में प्रारंभ हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 1 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता जांच शुरू, पहले दिन 97 अभ्यर्थी हुए सफल

मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के तहत शारीरिक सक्षमता की जांच परीक्षा बुधवार से पोलो ग्राउंड, मुंगेर में प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया और प्रातः 5 बजे से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपनी-अपनी पाली के इंतजार में मैदान में उपस्थित थे। पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को दौड़ सहित अन्य शारीरिक जांच में सम्मिलित होना था, परंतु केवल 461 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इनमें से सभी ने दौड़ में भाग लिया, लेकिन मात्र 97 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। शेष 364 अभ्यर्थियों को दौड़ में असफल घोषित किया गया। सफल अभ्यर्थियों ने तत्पश्चात अन्य शारीरिक परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा अनुज कुमार ने बताया कि, यह जांच प्रक्रिया 19 मई तक चलेगी, जिसमें कुल 17,526 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 14,219 पुरुष तथा 3,307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनके शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा रहा है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की देखरेख में अभ्यर्थियों के सभी शारीरिक परीक्षण व्यवस्थित रूप से किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।