हैट्रिक लेकर मैच पलटने वाले युजवेंद्र चहल नहीं…CSK के खिलाफ इन्हें मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कप्तान श्रेयस अय्यर को मिला जिन्होंने 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। चहल ने पारी के 19वें ओवर में सबसे पहले एमएस धोनी को अपना शिकार बनाया। हालांकि धोनी उनकी हैट्रिक का हिस्सा नहीं थे क्योंकि अगली गेंद पर दीपक हुड्डा ने दो रन लिए थे। इसके बाद चहल ने अपनी तीखी गेंदबाजी का कहर बरपाना शुरू किया। चौथी गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा को चलता किया, वहीं पांचवीं और छठी गेंद पर अंशुल काम्बोज और नूर अहमद को अपना शिकार बनाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके की टीम आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लेगी, मगर चहल ने एक ही ओवर में चार विकेट चटकाकर मैच पलट दिया। हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कप्तान श्रेयस अय्यर को मिला जिन्होंने 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने नंबर-3 पर 41 गेंदों पर 5 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। पावरप्ले में बैटिंग करने आए अय्यर 19वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे, उनकी वजह से ही पंजाब चेन्नई के किले को एक बार फिर भेदने में कामयाब रही।
कैसा रहा CSK बनाम PBKS मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 191 रनों का टारगेट रखा था। सीएसके के लिए सैम कुर्रन ने नंबर-3 पर 88 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। डेवाल्ड ब्रेविस 32 रनों के साथ उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सीएसके के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। वहीं मेजबान टीम को 190 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका युजवेंद्र चहल ने निभाई जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक ली। यह चहल की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है।
191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेलकर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद एक समय पंजाब की टीम लड़खड़ा गई थी, मगर अंत में टीम दो गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रही।