seema haider got benefit of the crime of illegal entry in india गुनाह से पनाह; सीमा हैदर को उसकी 'गलती' ही बचा गई, पाकिस्तान नहीं भेजा गया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsseema haider got benefit of the crime of illegal entry in india

गुनाह से पनाह; सीमा हैदर को उसकी 'गलती' ही बचा गई, पाकिस्तान नहीं भेजा गया

पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर सीमा हैदर खूब चर्चा में है। दूसरे पाकिस्तानी नागरिकों की तरह सीमा को भी वापस भेजे जाने की सोशल मीडिया पर खूब मांग हो रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाThu, 1 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
गुनाह से पनाह; सीमा हैदर को उसकी 'गलती' ही बचा गई, पाकिस्तान नहीं भेजा गया

पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर सीमा हैदर खूब चर्चा में है। दूसरे पाकिस्तानी नागरिकों की तरह सीमा को भी वापस भेजे जाने की सोशल मीडिया पर खूब मांग हो रही है। लेकिन सीमा हैदर को फिलहाल उसके गुनाह से ही पनाह मिल गया है। उसे अपनी गलती का तात्कालिक फायदा मिलता दिख रहा है। गलत तरीके से ही भारत में घुसने की वजह से उसे अभी देश से नहीं निकाला गया है।

सोशल मीडिया पर कई लोग इस तरह के सवाल उठा रहे हैं कि वीजा लेकर आए नागरिकों को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया, लेकिन बिना वीजा के भारत में घुसी सीमा को क्यों नहीं निकाला जा रहा है? असल में गौर किया जाए तो इस सवाल में ही जवाब भी छिपा है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ देने का आदेश दिया गया था। अब चूंकि सीमा हैदर वीजा लेकर आई ही नहीं तो रद्द क्या होगा?

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा के साथ कथित तौर पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद मई 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी। वह पाकिस्तान से दुबई गई थी और वहां से नेपाल पहुंची थी। भारत का वीजा हासिल किए बिना वह बस से ग्रेटर नोएडा पहुंच गईं। यहां जुलाई महीने में जब उसने एक वकील से कुछ कागजात बनवाने के लिए संपर्क किया तो बात पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद यूपी पुलिस ने सीमा हैदर के साथ उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया था।

बाद में तीनों को शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी। अब बिना वीजा के भारत में घुसने की गलती, गिरफ्तारी और कोर्ट में मामला विचाराधीन होने की वजह से उसे फिलहाल फायदा मिल गया है। उसे अभी भारत नहीं छोड़ना होगा। जिस तरह भारत के जेलों में कैद पाकिस्तानी नागरिक सजा पूरी होने तक बंद रहेंगे। उसी तरह सीमा हैदर का मामला जब तक अदालत में लंबित है, वह भारत में ही रहेगी। दूसरी तरफ उसकी नागरिकता की याचिका राष्ट्रपति के पास भी लंबित है।

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा है कि सीमा के सारे कागजात एटीएस के पास जमा हैं। वह पुलिस की निगरानी में है। सीमा अदालत के आदेश से अपने ससुराल में रह रही है। वह अस्पताल के अलावा कहीं नहीं गई है। एपी सिंह ने कहा कि सीमा की तीसरी नंबर की बेटी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि सीमा को पहलगाम हमले से जोड़ना गलत है। वह भारत की बहू और मीणा समाज की सम्मान है। वह सरकार के आदेशों का पालन कर रही है और जांच प्रक्रिया में शामिल हो रही है।

ये भी पढ़ें:पिछले सात दिनों से चुप सीमा हैदर को बड़ी राहत, क्या पाकिस्तान नहीं जाएंगी वापस?
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद से क्यों खामोश है सीमा हैदर, वजह जान पुराना पति भी होगा दुखी