सामूहिक विवाह समारोह में गूंजे मंगलगीत
रुद्रपुर के श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर में 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। पांच निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से हुआ। मेयर विकास शर्मा ने नवविवाहित...
रुद्रपुर। श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर गल्ला मंडी में गुरुवार को आयोजित 17वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांच निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत अंबेडकर पार्क से पांच दूल्हों की बारात के साथ हुई, जो गाजे-बाजे और नृत्य के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। वहां पंडित पुष्पेन्द्र शास्त्री और पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया।
विवाह में राजपाल-दिशा, राहुल-मंजू, आकाश-सोनी, अंकुश-चांदनी और अंकित-सोनिया ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया।इस मौके पर मेयर विकास शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रमेश वाधवा की प्रेरणा से समिति वर्षों से जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कराकर समाज को नई दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य भी ईश्वर की सच्ची पूजा है और नगर निगम हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन नारंग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समिति की ओर से मेयर समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति के महामंत्री चंदर सचदेवा, कोषाध्यक्ष सौरभ गावा, समाजसेवी नरेश ग्रोवर, पंडित सुरेश शर्मा, गगन वाधवा, मनोज अरोड़ा, दिलीप अरोरा, सोनू अनेजा, संजय अग्रवाल, अन्नू वाधवा, मनीषा वाधवा आदि उपस्थित रहे। समारोह के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।