फूटा आक्रोश, सड़क पर उतरी सपा
Moradabad News - राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में गुरुवार को सपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। चक्कर की मिलक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सुबह ग्यारह बजे सपाई एकत्र हुए। यहां से सभी पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि सपा अब राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में खुलकर उतर आई है। दिनदहाड़े राज्यसभा सांसद पर हमला किया जा रहा है। हमलावरों के खिलाफ केस तक दर्ज नहीं किया जा रहा।
इससे साबित होता है कि हमलावरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। कहा कि अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है या उप्र की सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है। यह घोर निंदनीय है। समाजवादी पार्टी ऐसे आतंकी संगठन को प्रतिबंध करने की मांग करती है। सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने कहा कि सांसद पर प्रायोजित हमला किया है। दिनदहाड़े हमला किया है। तहरीर भी दी गई, मगर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सपा सांसद रुचि वीरा, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, विधायक फहीम इरफ़ान, विधायक हाजी नासिर कुरैशी, पूर्व विधायक हाजी रिजवान, पूर्व विधायक हाजी युसूफ अंसारी, सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, तुंगीश यादव, कुलदीप तुरैहा, शाने अली शानू, धर्मेन्द्र यादव, लाखन सैनी, महानगर अध्यक्ष इक़बाल अंसारी, फिरासत हुसैन गामा, फरीद मलिक समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।