पहलगाम हमले के बाद से क्यों खामोश है सीमा हैदर, वजह जान पुराना पति गुलाम भी होगा दुखी
चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर चर्चा में है।

चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर चर्चा में है। आतंकी हमले के बाद जहां सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया तो सीमा हैदर के मुद्दे ने भी तूल पकड़ लिया। इस बीच सीमा हैदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से गायब चल रही है। वह आतंकी हमले के बाद से ही खामोश है। 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी और भारत की बहू हूं' कहते हुए उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन यह पुराना निकला। अब सीमा के वकील एपी सिंह ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बताया है कि क्यों सीमा इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐक्टिव नहीं है।
सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और अदालत में उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने बताया है कि सीमा हैदर की बेटी बीमार है। एपी सिंह ने फोन पर बातचीत में कहा, 'सीमा की तीसरे नंबर की बेटी बीमार है। वह अस्पताल में भर्ती है। सीमा उसकी देखभाल में जुटी है और इस वजह से सोशल मीडिया से भी दूर है।' सीमा हैदर के पांच बच्चे हैं, चार बच्चे पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं, जबकि हाल ही में वह सचिन मीणा की बच्ची की भी मां बनी है।ऐसे में अपनी बेटी के बीमार होने की खबर सुनकर गुलाम हैदर भी दुखी होगा।
हाथ जोड़ने वाला वीडियो पुराना
पाकिस्तान भेजे जाने की अटकलों के बीच सीमा हैदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ जोड़कर कहती है कि वह पाकिस्तान की बेटी थी और भारत की बहू है, इसलिए उसे भारत में ही रहने दिया जाए। इस वीडियो को लेकर सवाल किए जाने पर एपी सिंह ने कहा कि यह पुराना है। लाइव हिन्दुस्तान के पड़ताल में भी यह वीडियो जुलाई 2023 का निकला।
6 दिन से खामोश है सीमा हैदर
सीमा हैदर के यूट्यूब चैनल पर पिछले छह दिनों से खामोशी छाई है। वह इंस्टाग्राम पर भी कोई वीडियो अपलोड नहीं रही है। ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है जब वह इतने दिनों तक सोशल मीडिया से दूर है। वह अक्सर सचिन मीणा के साथ नाचते, गाते, घर के कामकाज करते हुए वीडियो बनाकर अपलोड करती है। दोनों अक्सर लाइव आकर अपने फॉलोअर्स से बातचीत करते हैं और उनके सवालों के जवाब भी देते हैं। लेकिन पहलगाम हमले के बाद से वह पूरी तरह खामोश है।
नोटिस की बात निकली फर्जी
इस बीच सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने को लेकर भी कई दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया कि सीमा को तीन दिन के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। हालांकि, एपी सिंह ने इसका खंडन करते हुए कहा कि सीमा अदालत के आदेश के तहत रबूपुरा में रह रही है और उसे किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है।