thakuron se panga theek nahin what did raghuraj singh say after the attack on sp mp ramjilal suman s convoy ठाकुरों से पंगा ठीक नहीं, रामजीलाल सुमन पर हमले के बाद क्‍या बोल गए दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़thakuron se panga theek nahin what did raghuraj singh say after the attack on sp mp ramjilal suman s convoy

ठाकुरों से पंगा ठीक नहीं, रामजीलाल सुमन पर हमले के बाद क्‍या बोल गए दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज?

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले के बाद दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज सिंह का एक बयान चर्चा में है। रघुराज सिंह ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वालों का देश भर में विरोध होगा। उन्‍होंने यह भी कह दिया कि ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं है।

Ajay Singh संवाददाता, अलीगढ़Mon, 28 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
ठाकुरों से पंगा ठीक नहीं, रामजीलाल सुमन पर हमले के बाद क्‍या बोल गए दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज?

राणा सांगा पर विवादित टिप्‍पणी को लेकर यूपी में शुरू हुआ बवाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को हमला हो गया था। इस हमले के बाद जहां सांसद और समाजवादी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई वहीं यूपी सरकार में दर्जा प्राप्‍त मंत्री रघुराज सिंह के बयान की भी काफी चर्चा हो रही है। रघुराज सिंह ने रविवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर जो हमला हुआ वह सही है। मुगल सल्तनत की औलाद बताते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान करने वालों का देश भर में विरोध होगा। कहा कि जिन बच्चों ने विरोध किया वह अच्छा है। रघुराज यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने यह भी कह दिया कि ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं है। आने वाले चुनाव में हम अखिलेश जी को भी दिखा देंगे। जिस गांव में 10 ठाकुर हैं वहां भी 100 वोट डलवाने की हैसियत रखते हैं।

सपा सांसद पर निशाना साधते हुए रघुराज सिंह ने कहा कि मैं उन बच्‍चों की तारीफ करता हूं जिन्‍होंने यह काम किया है। उन्‍होंने यह ठीक किया है। इन्‍हें हर मोर्चे पर विफल करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि राणा सांगा का अपमान कतई स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने 80 घाव होने के बाद भी देश के लिए अपनी लड़ाई लड़ी थी।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

15 अज्ञात पर केस पांच लोग गिरफ्तार

सांसद के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में गालीगलौज, मारपीट, हमले और गाड़ियों को रोकने के प्रयास का आरोप है। साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में देरी होने पर करणी सेना और क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों ने थाने में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

दरोगा और सिपाही सस्‍पेंड

सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर यह हमला तब हुआ जब वह आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। भारी विरोध के चलते पुलिस ने सुमन को बुलंदशहर जाने से रोक दिया और गभाना टोल से वापस लौटा दिया। एसएसपी संजीव सुमन ने शिथिलता बरतने पर गभाना कस्बा चौकी प्रभारी आलोक शर्मा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि सपा सांसद के काफिले को जिले की सीमा से सकुशल पास कराया गया। बुलंदशहर पुलिस टोल पर मौजूद थी। काफिले पर हमले में केस दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं।

ये भी पढ़ें:‘वो योगी सेना थी’, रामजी सुमन से मिले अखिलेश; हमले को लेकर लगाई आरोपों की झड़ी

करणी सेना के पदाधिकारी ने ली जिम्‍मेदारी

हमले के बाद करणी सेना पदाधिकारी ओकेंद्र राणा की तरफ से वीडियो जारी किया गया है। इसमें हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया है कि सपा का कोई भी पदाधिकारी या नेता हो, जो भी गलत बोलेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जब तक आपत्तिजनक बयान देने वाले घुटने नहीं टेक देते, तब तक नहीं हम मानेंगे। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

रामजी सुमन बोले-मेरी हत्‍या कराना चाहती है सरकार

अलीगढ़ के गभाना में हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार जान-बूझकर उनकी हत्या कराना चाहती है। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन पर जानलेवा हमला किया गया। सांसद सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बुलंदशहर के सुनहरा गांव में जा रहे थे। गभाना टोल के पास ही करणी सेना के लोग घात लगाए बैठे थे। गाड़ियों पर टायर, काला तेल, स्याही, ईंट पत्थर फेंके गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। सुमन ने कहा कि तीन दिन पहले तय था कि उन्हें बुलंदशहर जाना है। पुलिस-प्रशासन के साथ खुफिया तंत्र को पता था। हाथरस और अलीगढ़ को भी जानकारी थी। इसके बाद भी हमला किया गया। सांसद सुमन ने कहा कि 12 अप्रैल को आगरा में तलवारें, असलाह लहराए गए। प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस प्रकार की स्थिति है, उसमें प्रतिपक्ष का राजनीति करना मुश्किल हो जाएगा।