vo yogi sena thi akhilesh yadav met ramjilal suman made a series of allegations regarding the attack on mp s house 'वो योगी सेना थी', रामजीलाल सुमन से मिले अखिलेश, सांसद के घर हमले को लेकर लगाई आरोपों की झड़ी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़vo yogi sena thi akhilesh yadav met ramjilal suman made a series of allegations regarding the attack on mp s house

'वो योगी सेना थी', रामजीलाल सुमन से मिले अखिलेश, सांसद के घर हमले को लेकर लगाई आरोपों की झड़ी

  • राणा सांगा पर राज्‍यसभा में सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मचे घमासान के बीच शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगरा पहुंचे। सांसद के घर हमले को लेकर उन्‍होंने आरोपों की झड़ी लगा दी।

Ajay Singh संवाददाता, आगराSat, 19 April 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
'वो योगी सेना थी', रामजीलाल सुमन से मिले अखिलेश, सांसद के घर हमले को लेकर लगाई आरोपों की झड़ी

राणा सांगा पर राज्‍यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद छिड़े घमासान के बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने सांसद के घर हाल में हुए हमले को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। अखिलेश यादव ने कहा कि करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है। सीएम के स्‍वजातीय लोगों ने तलवारें, बंदूकें और डंडे लहराए। वे पिछड़ा, दलित अल्‍पसंख्‍यकों को डराना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान जब बात रिकॉर्ड से निकाल दी गई थी तो उसे तूल दिया गया। अब जो वीडियो आ रहे हैं। ऐसी भाषा और व्‍यवहार लोकतंत्र में नहीं देखा था। अखिलेश ने खुद को मारने की धमकी देने वाले को बहुत गरीब और भोला-भाला इंसान बताया। कहा कि इनको कठपुतली बनाया जा रहा है। ये लखनऊ और दिल्‍ली के बीच का झगड़ा था। अखिलेश ने कहा कि संविधान ही संजीवनी है। यही हमारी ढाल है।

ये भी पढ़ें:आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, रामजी सुमन पर ऐक्‍शन के लिए अल्‍टीमेटम

आगरा में पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा एक समय में हमें अपमानित होना पड़ा। सांसद रामजीलाल सुमन के घर सोच-समझकर हमला हुआ है। इसके लिए साजिश रची गई। केंद्र को बताया गया कि यूपी में राजपूत साथ हैं। सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, क्योंकि वो जानती है कि पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी है। अलग-अलग घटनाओं का उल्‍लेख करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।

सपा मुखिया ने कहा कि पुरानी सरकार में कहा जाता था यूपी पुलिस में बस यादव है, ऐसी कई फर्जी खबरें चलाई जाती हैं। आज जो आंकड़े हैं वह खबर कहीं नहीं चल रही, आगरा में 48 थाने हैं बताओ पीडीए कितने हैं? मैनपुरी में 15 थाने हैं, उनमें 10 में सरकार के स्वजातीय लोग हैं, महोबा में 11 थाने हैं, 6 में सिंह साहब लोग हैं।

ये भी पढ़ें:मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका? सुमन का फिर विवादित बयान

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आज सामंतवादी और प्रभुत्वादी को पता है कि उनकी सरकार है। मुझे गोली मारने की धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे, आखिरकार कौन हैं इनके पीछे? उन्‍होंने कहा कि मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा क्योंकि अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान है, संविधान ही सर्वोपरि रहेगा, पहले भी था और आगे भी रहेगा।

सपा मुखिया ने कहा कि आगरा में जो तथाकथित प्रदर्शन हुआ वो दिल्‍ली और लखनऊ के बीच सत्‍ता संघर्ष से उपजा था। आगरा को हिंसक राजनीति का विरोध करना चाहिए। अगर ऐसा न हुआ तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी होगी। पर्यटक आने से घबराएंगे। स्मार्ट सिटी का दावा था लेकिन यमुना साफ नहीं हुई। यूपीएसआईडीसी के तहत हमने निवेश की कोशिश की थी। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें संविधान और कानून पर भरोसा है। हमलावरों पर कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा राजपाट आए और चले गए। मुगल, अंग्रेज चले गए। अब हमें मिलकर भाजपा को भगाना है।