If Muslims have Babur DNA, then whose DNA is in you Ramjilal Suman controversial statement again मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका? रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़If Muslims have Babur DNA, then whose DNA is in you Ramjilal Suman controversial statement again

मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका? रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान

  • राणा सांगा विवाद के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गड़े मुदं मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका है, जरा यह तो बता दो।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका? रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान

राणा सांगा विवाद के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फिर विवादित बयान सामने आया है। आगरा में पार्टी कार्यालय पर जयंती समारोह में सुमन ने सख्त तेवर दिखाए। उन्हौंने कहा कि गड़े मुदं मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो तुम्हारे अंदर किसका है, जरा यह तो बता दो। सुमन ने ऐलान कर दिया कि 19 अप्रल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे ।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने आंबेडकर जयंती पर नगर निगम और जलेसर रोड पर आयोजित डॉ. आंबेडकर जयंती समारोहों में भाग लिया। दोपहर में फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोटों के लिए भाजपा डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाती है।

ये भी पढ़ें:मुसलमानों की नीयत पर शक किया जा रहा है, राणा सांगा विवाद के बीच बोले सपा के सुमन
ये भी पढ़ें:रामजी सुमन के घर तोड़फोड़-पथराव में 2 केस, करणी सेना पर लूट-जानलेवा हमले का आरोप

उन्होंने करणी सेना पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि हमने वायु, थल और नौ सेना के बारे में सुना था। अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है। जबकि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है। करणी सेना के रणबांकुरों को हिन्दुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए। चीन से बचाना चाहिए। सुमन ने कहा कि भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा। आजकल जो लड़ाई चल रही है यह अकेले उनकी नहीं है, पीडीए की है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, ममता टपलू, गौरव यादव, राजपाल यादव, पवन प्रजापति, सोमेश गुप्ता आदि रहे।