सपा सांसद रामजी सुमन के घर पर तोड़फोड़-पथराव में 2 केस दर्ज, करणी सेना पर लूट-जानलेवा हमले का आरोप
- सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के बारे में विवादित बयान दिए जाने को लेकर बुधवार को आगरा में सुमन के आवास पर करणी सेना ने बुलडोजर के साथ हल्ला बोल दिया था। इसमें एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने 12 युवकों को हिरासत में लिया है।

SP MP Ramjilal Suman News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए हमले के मामले में दो मुकदमे लिखे गए हैं। पहला मुकदमा सांसद के बेटे रणजीत सुमन ने लिखाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने बलवा, लूट, जानलेवा हमला, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी और घर में घुसने की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। इसमें ओकेंद्र राणा को नामजद किया गया है। अन्य किसी का नाम नहीं है। लिखाया गया है कि सैकड़ों करणी सेना वालों ने धावा बोला था। आरोप लगाया गया है कि पुलिस को इस बारे में पहले से पता था लेकिन सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। बता दें कि बुधवार को आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए इस बवाल एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने 12 युवकों हिरासत में लिए हैं।
वहीं, दूसरा मुकदमा एसआई दिनेश ने लिखाया है। उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ की धारा में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।
हट जाएंगी दो धाराएं
मुकदमे में रणजीत सुमन की तहरीर पर जानलेवा हमले और लूट की धारा भी लगाई गई है। कानून विशेषज्ञों की मानें तो जानलेवा हमले के लिए मेडिकल जरूरी होता है। इस घटना में किसी के भी इतनी गंभीर चोट नहीं आई है जिससे जानलेवा हमले की धारा साबित हो सके। पुलिस विवेचना के दौरान जानलेवा हमला और लूट की धारा हटा सकती है। पुलिस के बीच यह चर्चा चल रही है।
क्या हुआ था
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के बारे में विवादित बयान दिए जाने को लेकर बुधवार को आगरा में सुमन के आवास पर करणी सेना ने बुलडोजर के साथ हल्ला बोल दिया था। बवाल में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने 12 युवक हिरासत में लिए हैं।