karni sena s show of strength in agra gave ultimatum till 5 pm for action against sp mp ramjilal suman आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, रामजी सुमन पर ऐक्‍शन के लिए दिया 5 बजे तक का अल्‍टीमेटम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़karni sena s show of strength in agra gave ultimatum till 5 pm for action against sp mp ramjilal suman

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, रामजी सुमन पर ऐक्‍शन के लिए दिया 5 बजे तक का अल्‍टीमेटम

  • क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने कहा है कि हम लोग प्रस्‍तावना के माध्‍यम 5 बजे तक सरकार को अल्‍टीमेटम दे रहे हैं। तब तक वे हमारी मांग में सहमति दर्ज कराते हैं तो सही है। उन्‍होंने कहा कि 5 बजे तक का समय सरकार और प्रशासन का है। उसके बाद हम लोगों का समय शुरू होगा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, आगराSat, 12 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, रामजी सुमन पर ऐक्‍शन के लिए दिया 5 बजे तक का अल्‍टीमेटम

राणा सांगा पर राज्‍यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ करणी सेना ने आज आगरा के गढ़ी रामी में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। सेना ने इसे रक्‍त स्‍वाभिमान सम्‍मेलन का नाम दिया है। इस सम्‍मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, संयुक्‍त करणी सेना संघ, संयुक्‍त क्षत्रिय संगठन संघ और संयुक्‍त सनातनी संगठन संघ सहित क्षत्रियों के कई संगठन शामिल हैं। सम्‍मेलन के बड़ी संख्‍या में जुटे क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने कहा है कि हम लोग प्रस्‍तावना के माध्‍यम 5 बजे तक सरकार को अल्‍टीमेटम दे रहे हैं। तब तक वे हमारी मांग में सहमति जताते हैं तो सही है। उन्‍होंने कहा कि 5 बजे तक का समय सरकार और प्रशासन का है। उसके बाद हम लोगों का समय शुरू होगा। आवश्‍यकता पड़ी तो रामजीलाल सुमन के यहां हम लोग कूच करेंगे। लेकिन हमें आशा है कि उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार और प्रशासन जानता है कि हमारी अपेक्षा सकारात्‍मक है।

ये भी पढ़ें:करणी सेना की स्‍वाभिमान रैली को लेकर आगरा में अलर्ट, सांसद के घर सुरक्षा बढ़ी

क्षत्रिय नेता वीर प्रताप सिंह ने कहा कि जितने भी देशप्रेमी हैं उनके अंदर इसे लेकर गुस्‍सा है। क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्‍या में केसरिया साफा बांधकर सम्‍मेलन में पहुंचे हैं। सममेलन स्‍थल के पंडाल से पुलिस को बाहर कर दिया गया है। सम्‍मेलन में 26 मार्च को आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ हुए प्रदश्रन में घायल हुए युवकों को मंच पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि ओकेंद्र राणा भी वहां मौजूद है।

सपा सांसद के घर बढ़ी सुरक्षा, सम्‍मेलन स्‍थल के आसपास भारी फोर्स तैनात

इस बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सम्‍मेलन स्‍थल के आसपास भी भारी फोर्स तैनात है। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, पीएसी और आरआरएफ को लगाया गया है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल से शहर तक आने वाले रास्ते पर हर दो किलोमीटर की दूरी पर फोर्स तैनात है। नौ कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ के अलावा चार डीसीपी, तीन एडीसीपी, 12 एसीपी 21 थाना प्रभारी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 2500 सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने होटल, धर्मशाला और रेलवे स्टेशन भी खंगाल डाले थे। कार्यक्रम स्‍थल के चारों ओर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्‍तैद हैं। कई बज्र वाहन तैनात किए हैं।

ये भी पढ़ें:सड़क पर भूत! हाईवे पर उतरा परिवार, रुक गया ट्रैफिक; पुलिस भी दंग

क्‍या बोले रामजीलाल सुमन

उधर, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा है कि उन्हें किसी तरह का भय नहीं है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की गारंटी ली है। शुक्रवार को वे अपने आवास पर समर्थकों के साथ बातचीत करते रहे। शनिवार को शांति मार्च निकालने की इजाजत के सवाल पर सांसद सुमन का कहना था कि इजाजत देना न देना प्रशासन का मसला है। अपनी सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का डर नहीं है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने सुरक्षा की गारंटी ली है।

क्षत्रिय समाज ने रखी हैं ये छह मांगें

- सपा सांसद रामजीलाल सुमन की संसदीय सदस्यता समाप्त हो। कानूनी कार्रवाई हो।

- क्षत्रिय युवाओं पर संबंधित मामले में लगे सभी मुकदमे तत्काल वापस किए जाएं।

- राष्ट्र महापुरुष वीर योद्धा राणा सांगा जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

- गौतम बुद्ध नगर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा के नाम पर रखा जाए।

- महापुरुष राणा सांगा का गौरवशाली इतिहास सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए।

- इतिहास विक्रतिकरण को रोकने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाए।