ghost on road a family landed on highway in meerut traffic stopped seeing their activities even police stunned सड़क पर भूत! मेरठ में हाईवे पर उतरा परिवार, रुक गया ट्रैफिक; पुलिस भी दंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ghost on road a family landed on highway in meerut traffic stopped seeing their activities even police stunned

सड़क पर भूत! मेरठ में हाईवे पर उतरा परिवार, रुक गया ट्रैफिक; पुलिस भी दंग

  • परिवार के सदस्‍यों ने सड़क पर ऐसा माहौल पैदा कर दिया कि उन्‍हें देखने के लिए ट्रैफिक रुक गया। वहां भीड़ जमा होकर उन्‍हें निहारने लगी। कुछ लोगों ने परिवार के सदस्‍यों को समझाने की कोशिश की तो शर्ट उतारकर सबको गाली दे रहा युवक पत्‍थर चलाने लगा। पुलिस को देखकर भी इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठSat, 12 April 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर भूत! मेरठ में हाईवे पर उतरा परिवार, रुक गया ट्रैफिक; पुलिस भी दंग

यूपी के मेरठ में शनिवार की सुबह-सुबह एक परिवार ने दिल्ली रोड पर उतरकर भूत आने जैसा माहौल बनाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। परिवार का एक युवक आने-जाने वाले लोगों पर पत्थर फेंकने लगा। वहीं परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष सड़क किनारे यूं बैठे थे जैसे किसी और ही दुनिया में खोए हों। एक अन्‍य सदस्‍य सड़क पर जमा पानी अंजुली में लेकर उन पर फेंकने लगा। इस परिवार के कुल 5 सदस्‍यों ने सड़क पर ऐसा माहौल पैदा कर दिया कि उन्‍हें देखने के लिए ट्रैफिक रुक गया। वहां भीड़ जमा होकर उन्‍हें निहारने लगी। कुछ लोगों ने परिवार के सदस्‍यों को समझाने की कोशिश की तो शर्ट उतारकर सबको गाली दे रहा युवक पत्‍थर चलाने लगा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखकर भी इस परिवार के सदस्‍यों पर कोई असर नहीं पड़ा। अंत में वहां जमा भीड़ में से कुछ लोगों ने परिवार उग्र सदस्‍यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस उन्‍हें (हंगामा करने वालों को) हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के रिठानी में रहने वाला यह परिवार शुक्रवार की दोपहर अचानक अजीबो गरीब हरकतें करने लगा। जो भी उनसे बात करने पहुंचता, परिवार उसी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगता। इलाके में अफवाह फैल गई कि परिवार पर ‘भूत’ का साया आ गया है। उन्हें देखने वालों की भीड़ जुटने लगी।

ये भी पढ़ें:एक्सपायर कॉस्मेटिक पर नया लेबल, सवा करोड़ के उत्‍पादों के साथ सप्‍लायर गिरफ्तार

इसी दौरान किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इसी दौरान परिवार के कुछ लोगों ने लोगों पर हमला करना भी शुरू कर दिया। पुलिस कुछ भी समझ नहीं पा रही थी। लोगों ने हंगामा किया तो परिवार के लोगों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। करीब पांच घंटे हिरासत में रखने के बाद रात में उन्हें छोड़ दिया गया।

शनिवार की सुबह यह परिवार रिठानी से परतापुर अंडरपास पहुंच गया। परिवार सड़क किनारे बैठकर फिर अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। लोग, भूत का साया जैसी अंधविश्‍वासी बात करने लगे। जिसने भी उन्हें देखा, वहीं पर रुक गया। हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अचानक इस परिवार ने राहगीरों पर ही हमला करना शुरू कर दिया। कोई पत्थर उठाकर फेंकने लगा तो किसी ने सड़क किनारे भरे गंदे पानी को फेंकना शुरू कर दिया। लोगों ने बात करने की कोशिश की तो उन्हें भद्दा-भद्दा बोलने लगा। इसी दौरान डॉयल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार उनसे भी उलझने को तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें:करणी सेना की स्‍वाभिमान रैली को लेकर आगरा में अलर्ट, सांसद के घर सुरक्षा बढ़ी

आलम यह रहा कि पुलिसकर्मी भी उनके पास नहीं जा पा रहे थे। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने साहस जुटाया और परिवार के पांचों लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उनके बाकी परिवार को बुलाया। एसएचओ परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि हंगामा कर रहा परिवार पढ़ा-लिखा है। एक युवक जिम ट्रेनर है तो दूसरा बीएससी कर चुका है। अन्य लोग भी अच्छे-खासे पढ़े लिखे हैं। उनके परिजन आकर उन्हें ले गए हैं।