new label on expired cosmetics of famous brands supplier arrested with products worth rs 1 crore 25 lakh नामचीन ब्रांड के एक्सपायर कॉस्मेटिक पर नया लेबल, सवा करोड़ के उत्‍पादों के साथ सप्‍लायर गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़new label on expired cosmetics of famous brands supplier arrested with products worth rs 1 crore 25 lakh

नामचीन ब्रांड के एक्सपायर कॉस्मेटिक पर नया लेबल, सवा करोड़ के उत्‍पादों के साथ सप्‍लायर गिरफ्तार

  • जब वह कुछ सामान लेकर बाजार में खपाने निकला तो पुलिस ने दबोच लिया। फिर उसकी निशानदेही पर गांधीनगर स्थित किराये के कमरे पर छापा मारकर 320 पेटी तथा 38 बोरी ऐसे ही उत्पाद बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक करन साहनी को एक्सपायर माल दिल्ली के सदर बाजार से करीब 20 प्रतिशत कीमत में मिलता था।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, बरेलीSat, 12 April 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
नामचीन ब्रांड के एक्सपायर कॉस्मेटिक पर नया लेबल, सवा करोड़ के उत्‍पादों के साथ सप्‍लायर गिरफ्तार

एक्सपायर हो चुके नामचीन ब्रांड के कॉस्मेटिक और एलोपेथिक उत्पादों पर फर्जीवाड़ा कर नया लेबल लगाकर बेचने वाले सप्लायर को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 320 पेटी और 38 बोरी उत्पाद बरामद हुए हैं। बरामद उत्पादों की कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि सीतापुर निवासी करन साहनी प्रेमनगर की गांधीनगर कॉलोनी में रहता है। वह यहां एक्सपायर हो चुके कॉस्मेटिक एवं ऐलोपेथिक उत्पादों को नये स्टीकर या लेबल लगाकर बाजार में खपा देता है। जब वह कुछ सामान लेकर बारादरी क्षेत्र के बाजार में खपाने निकला तो पुलिस ने दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:करणी सेना की स्‍वाभिमान रैली को लेकर आगरा में अलर्ट, सांसद के घर सुरक्षा बढ़ी

फिर उसकी निशानदेही पर गांधीनगर स्थित किराये के कमरे पर छापा मारकर 320 पेटी तथा 38 बोरी ऐसे ही उत्पाद बरामद किए गए। मौके से कॉस्मेटिक एवं ऐलोपेथिक प्रोडक्ट के भारी मात्रा में प्रिंटेड लेवल, प्रोडेक्ट स्टीकर मैन्यूफेक्चर प्राइस, थिनर की कई बोतलें, हीट सीलिंग और पैकेजिंग मशीन आदि बरामद की।

एक्सपायर उत्पाद पर नई डेट डाल करता था सप्लाई

पुलिस के मुताबिक करन साहनी को एक्सपायर माल दिल्ली के सदर बाजार से करीब 20 प्रतिशत कीमत में मिलता था। उस पर दोबारा नई कीमत डालने में करीब 15-20 रुपये का खर्च होता था। इसके बाद बाजार में वह इस सामान को 60-65% कीमत पर बेच देता था।

करन साहनी ने बताया कि स्टॉकिस्ट की अपेक्षा उसका रेट काफी कम होने से दुकानदारों को भी अच्छा मुनाफा होता था और उसके माल की खूब डिमांड थी। अब पुलिस यह भी जानकारी कर रही है कि उसने किसे, कब और कितना माल सप्लाई किया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क और कॉपी राइट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी के गोदाम से तमाम ब्रांड के उत्पाद बरामद हुए हैं। यह सारा माल असली कीमत पर ही बेचा जाता था ताकि ग्राहकों को शक न हो।

ये भी पढ़ें:2 सिपाहियों पर मनबढ़ों ने बोला हमला, एक की वर्दी फाड़ी; दूसरे का होंठ कटा

शहर से देहात तक फैला था नेटवर्क

पूछताछ में करन साहनी ने बताया कि सीतापुर में उसकी परचून की दुकान थी, जहां पर वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी बेचता था। बंटवारा होने के बाद दुकान बन्द हो गयी तो करीब साल भर पहले उसने बरेली में यह धंधा शुरू किया। वह दिल्ली की कॉस्मेटिक मंडी से एक्सपायर उत्पाद खरीदकर लाता था। इस गोदाम में थिनर से एक्सपायर डेट मिटाकर कंप्यूटर से दूसरा स्टीकर बनाकर चिपका देता था। यह माल वह बरेली के विभिन्न स्थान गंगापुर, सिकलापुर, सैलानी, गुरुवार बाजार, रविवार बाजार और बहेड़ी, फरीदपुर, आंवला, सिरौली, मीरगंज आदि के दुकानदारों को सप्लाई कर भारी मुनाफा कमाता था।