गोरखपुर में 2 सिपाहियों पर मनबढ़ों ने बोला हमला, एक की वर्दी फाड़ी; दूसरे का होंठ कटा
- गोरखपुर में गुरुवार रात मनबढ़ों ने दो सिपाहियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही का होंठ कट गया, जबकि दूसरे की वर्दी फट गई। हमले के बाद जब पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया तो बड़ी संख्या में मनबढ़ों के परिचित और घरवाले पहुंच गए और थाने का घेराव करने लगे।

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गुरुवार रात मनबढ़ों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक सिपाही का होंठ कट गया, जबकि दूसरे की वर्दी फट गई। हमले के बाद जब पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया तो बड़ी संख्या में मनबढ़ों के परिचित और घरवाले पहुंच गए और थाने का घेराव करने लगे।
गुरुवार रात करीब नौ बजे दो पुलिसकर्मी थाने पर डाक देकर बाइक से गुलरिहा थाने के पीछे स्थित आवास पर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक अचानक बाइक के सामने आ गया और अपशब्द कहने लगा। वहीं युवक का साथी पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारने लगा। इस बीच भीड़ एकत्र हो गई।आरोपितों को थाने लाते समय भीड़ से निकला एक युवक सिपाही पर हमला कर भाग निकला। गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मेडिकल चौकी पर तैनात पंकज शर्मा अपने साथी सिपाही अवनीश के साथ गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे डाक लेकर गुलरिहा थाने आए थे। डाक देने के बाद दोनों थाने के पीछे बंजरहा स्थित आवास पर जा रहे थे। इसी दौरान थाने के पीछे चल रहे एक भंडारे से आ रहे युवकों की मनमानी पर सिपाही आरोपितों को पकड़कर थाने ले जाने लगे।
थाने से महज 20 मीटर पहले आरोपितों के घर वाले पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में से ही एक युवक सिपाही पर जानलेवा हमला कर भाग निकला। जिससे सिपाही का होठ फट गया। वहीं, भीड़ में किसी ने दूसरे सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इस बीच गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपितों को हिरासत में ले लिया।
थाने पर बवाल काटा, हवालात के सामने लेट गया पिता
हमले के बाद जब पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया तो मनबढ़ों के घरवाले थाने पर बवाल काटने लगे। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। जिसके बाद बेटे को हवालात में भेजते देखकर नाटकीय अंदाज में पिता रामकेशव हवालात के सामने लेट गया। गुलरिहा पुलिस ने रामकेशव को मेडिकल कालेज भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया।
क्या बोली पुलिस
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने कहा कि पुलिस वालों के साथ विवाद में केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।