Adani Ports Q4 results posted 48 percent declared dividend 48% बढ़ गया अडानी समूह की इस कंपनी का प्रॉफिट, डिविडेंड देने का ऐलान, आपके पास है क्या शेयर?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Ports Q4 results posted 48 percent declared dividend

48% बढ़ गया अडानी समूह की इस कंपनी का प्रॉफिट, डिविडेंड देने का ऐलान, आपके पास है क्या शेयर?

Adani Ports Q4 results: अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
48% बढ़ गया अडानी समूह की इस कंपनी का प्रॉफिट, डिविडेंड देने का ऐलान, आपके पास है क्या शेयर?

Adani Ports Q4 results: अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में अडानी समूह की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ गया और यह ₹3,014 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी साल-दर-साल 23% से अधिक बढ़कर ₹8,488 करोड़ हो गया। देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 2,040 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 1,215.80 रुपये पर बंद हुए थे। आज गुरुवार को शेयर बाजार बंद है।

क्या है अन्य डिटेल

वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23 प्रतिशत बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर तिमाही में यह 6,897 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले खर्च 23.8 प्रतिशत बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 4,044 करोड़ रुपये था। मार्जिन 58.6 प्रतिशत के मुकाबले 59 प्रतिशत दर्ज किया गया। कुल आय 7,199.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई, जो लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि है। कुल खर्च 4,450.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,382.13 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें:₹78 पर जा सकता यह एनर्जी शेयर, निवेशकों का है फेवरेट, 584% तक चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:एक चौथाई गिरेगा दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट! शेयर में हड़ंकप, ट्रंप टैरिफ का असर

डिविडेंड देगी कंपनी

अडानी पोर्ट्स ने प्रति इक्विटी शेयर 7 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। भुगतान प्राप्त करने के लिए निर्धारित शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून निर्धारित की गई है। पात्र शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान 26 जून या उसके बाद किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।