बस्ती में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत
Basti News - बस्ती के रेहार जंगल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। रामचरन और चंद्रावती खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम में बदलाव आया और वे बिजली की चपेट में आ गए। बहु पूजा ने जब उन्हें...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के रेहार जंगल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव रेहार जंगल निवासी रामचरन (55) और उनकी पत्नी चंद्रावती (53) के साथ घर के पश्चिम तरफ सीवान में खेत में खर-पतवार की साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान मौसम में बदलाव हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान अचानक पति-पत्नी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज हवा और बारिश होने पर बहू पूजा दोनों लोगों को बुलाने खेत में पहुंची तो देखा दोनों खेत में गिरे पड़े हैं।
यह देखकर बहु ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।