4 महीने में बंद हो गई जोमैटो की क्विक सर्विस, कंपनी ने दूसरी बार किया था प्रयास
यह भी संभव है कि जोमैटो इस सुविधा को पूरी तरह से बंद न करे और बाद में दूसरा एडिशन जारी कर सकता है। क्विक सर्विस के तहत जोमैटो दो किलोमीटर के दायरे में स्थित चुनिंदा रेस्तरां से रेडी-टू-ईट फूड पेश करती थी।

Zomato Share Price: जोमैटो ने 15 मिनट में फूड डिलीवर करने वाली क्विक सर्विस पर रोक लगा दी है। जोमैटो ने अपने ऐप से इस सर्विस को शुरू करने के सिर्फ चार महीने बाद ही चुपचाप हटा दिया है। जोमैटो ऐप के लैंडिंग पेज पर इस सर्विस को खूब प्रचार किया गया था लेकिन अब यह बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई और अन्य कई शहरों में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस संबंध में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। यह भी संभव है कि जोमैटो इस सुविधा को पूरी तरह से बंद न करे और बाद में दूसरा एडिशन जारी कर सकता है। आपको बता दें कि क्विक सर्विस के तहत जोमैटो दो किलोमीटर के दायरे में स्थित चुनिंदा रेस्तरां से रेडी-टू-ईट फूड पेश करती थी।
दूसरे प्रयास में भी बंद हुई सर्विस
यह दूसरी बार है जब जोमैटो ने क्विक सर्विस में एंट्री ली थी। इससे पहले 2022 में लॉन्च किए गए जोमैटो इंस्टेंट ने बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में 10 मिनट की डिलीवरी का वादा किया था, लेकिन जनवरी 2023 तक इस सर्विस को भी बंद कर दिया गया। इसके बाद जोमैटो एवरीडे के जरिए फूड सर्विस दी जा रही थी। हालांकि, वह टैब भी अब ऐप से गायब हो गया है।
शेयर का हाल
बता दें कि शेयर बाजार में जोमैटो का नाम बदलकर इटरनल हो चुका है। बीते कारोबारी दिन इटरनल लिमिटेड के शेयर मामूली बढ़त के साथ 231 रुपये पर बंद हुए। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। इसलिए इटरनल की वर्तमान कीमत भी 231 रुपये के स्तर पर है।
जारी होंगे तिमाही नतीजे
इटरनल लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि कंपनी गुरुवार, 1 मई, 2025 को शाम 5:00 बजे बैठक करेगी। इस बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों पर चर्चा होगी।