पुरानी पेंशन जल्द बहाल करें सरकार
Badaun News - बदायूं में, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष संजीव...

बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन पर ज़ोर दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि धरना प्रदर्शन में 14 सूत्रीय मांग़ों के लिए उठाया जा रहा है,जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की माँग पर प्रमुख है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सरकार को जल्द बहाल करनी चाहिए।पुरानी पेंशन में ही कर्मचारियों का हित सुरक्षित है।जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा है कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा होती है।
ऐसे में सरकार को जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की और भी मांगो पर ध्यान। देने की ज़रूरत है। धरना प्रर्दशन में जिले भर से बढ़ी संख्या में से शिक्षक शामिल हुए हैं।धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।