स्पोर्ट्स कॉलेजों में दाखिले को मुख्य चयन परीक्षा पांच मई से
Lucknow News - प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रारंभिक चयन परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी हुए। इसमें सफल और असफल छात्रों का विवरण खेल साथी पोर्टल पर उपलब्ध है। मुख्य चयन परीक्षा 5 मई से शुरू...

प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई प्रारंभिक चयन परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी हुए। इस परीक्षा में सफल और असफल छात्रों का ब्योरा खेल साथी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को मिलने वाले अंक से लेकर पास और फेल दर्ज है। कॉलेज की वेबसाइट और खेलसाथी डॉट इन पर भी वरिष्ठता सूची जारी की गई है। पांच मई से मुख्य चयन परीक्षा शुरू होगी, जिसमें प्रारंभिक चयन ट्रायल में सफल परीक्षार्थी ही शामिल हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसाइटी की प्रबंध समिति के सचिव और गुरु गोविंद स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना के अनुसार 11 खेलों के ट्रायल लिए गए थे।
इसमें एथलेटिक्स में 40 रनर, दो जंपर और पांच थ्रोअर का चयन किया गया है। बैडमिंटन में 24, क्रिकेट में बल्लेबाजी में 88 और गेंदबाजी के लिए 41 और विकेटकीपर के लिए एक खिलाड़ी का चयन किया गया है। फुटबॉल में 42 खिलाड़ियों और एक गोलकीपर मुख्य चयन ट्रायल में शामिल होगा। हॉकी में 102 खिलाड़ियों और 4 गोलकीपर का चयन किया गया है। वॉलीबाल में 31, जिम्नास्टिक 25, जूडो में सात, कुश्ती में 42,कबड्डी में 32 और तैराकी में आठ खिलाड़ी मुख्य चयन ट्रायल में शामिल हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।