Teachers Protest in Uttar Pradesh for Old Pension Restoration and Other Demands सरकार से पुरानी पेंशन सहित समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षक समुदाय आहत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTeachers Protest in Uttar Pradesh for Old Pension Restoration and Other Demands

सरकार से पुरानी पेंशन सहित समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षक समुदाय आहत

Etah News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 1 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
सरकार से पुरानी पेंशन सहित समस्याओं का समाधान न होने से शिक्षक समुदाय आहत

पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं, मांगों के समाधान को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में शिक्षा संगुल भवन पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की मांगों, समस्याओं को वक्ताओं ने उठाया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नायब तहसील सास्वत अग्रवाल को सौपा गया, जिसमें जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को आवाज उठायी गई। गुरुवार को दोपहर एक बजे से शिक्षा संकुल भवन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।

जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मांग, समस्याओं के लिए संगठन अनवरत प्रयासरत है। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग, शासन की ओर से समस्याओं के निराकरण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे शिक्षक समुदाय आहत हैं। उन्होंने विभाग एवं शासन से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं, मांगों का पूरा कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। नेमसिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हितों की रक्षा करता रहेगा। मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये ज्ञापन में संघ ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैंच, बीटीसी बैच 2001 एवं 2004, उर्दू बीटीसी 2005 बैच जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व हुआ था। नियुक्ति उसके पश्चात हुई थी। इनको भी पुरानी पेंशन प्रणाली से आच्छादित किया जाये। एक दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षक ग्रेड पे 4600 है। उनको न्यूनतम 17140 रुपये, ग्रेड पे 4800 है उनको न्यूनतम रुपये 18150 मूल वेतन प्रदान किया जाये। कोरोना काल के बाद टाइम एंड मोशन स्टडी आदेश बाधित शिक्षण कार्य को पूर्ण किये जाने के लिए ग्रीष्मकाल में स्कूल संचालन प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया था। भीषण गर्मी में स्कूल संचालन पूर्व की भांति 7 से 12 बजे तक किया जाये। इन समस्याओं के अलावा ज्ञापन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की 15 सूत्रीय मांग निस्तारण को मुख्यमंत्री से मांग की गई है। धरना प्रदर्शन का संचालन कुशलेन्द्र पाल सिंह ने किया। शशिलेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, आशिक अली, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, गौरव यादव, समीर कुमार, अजीत, भूपेन्द्र सिंह, ऋषि कुमार दीक्षित, राहुल कुमार, शिवराज सिंह, विपिन कुमार राघव, धर्मदेव, अकरम, वीरेश कुमार सिंह, वीरेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, मौहरपाल सिंह, उमेश चंद्र, जितेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, रामसरन, नागेन्द्र कुमार, डोरी लाल वर्मा, राहुल सिंह चौहान, धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय, अनिल दुबे, शैलेन्द्र सिंह, मधू प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, अपर्णा सोनी, रुखसार अंजुम, पल्लवी पटेल, सौरभ सिंह, वंदना सिंह, दिलीप, अंजली, प्रभा सिंह शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।