Tragic Accident Biker Dies After Collision with Unknown Vehicle in Lohrauli अज्ञात वाहन की ठोकर युवक की मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Accident Biker Dies After Collision with Unknown Vehicle in Lohrauli

अज्ञात वाहन की ठोकर युवक की मौत

Santkabir-nagar News - लोहरौली में दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां-केशवापुर मार्ग पर एक बाइक और अज्ञात वाहन के बीच टक्कर में बाइक सवार सुनील कुमार की मौत हो गई। उन्हें गंभीर स्थिति में सीएचसी सेमरियावां लाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 2 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की ठोकर युवक की मौत

लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां-केशवापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को आज्ञा वाहन से बाइक टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सीएचसी सेमरियावां में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सौरहा सिंघोरवा निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र राजेंद्र बुधवार को अपने ननिहाल गए थे। करीब 4 बजे वे ननिहाल से अपने घर जा रहे थे। अभी कड़जा गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सेमरियावां चौराहे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

बाईक सवार गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलावस्था में युवक को सीएचसी सेमरियावां पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डीसीएम वाहन ने सुनील को ठोकर मारी और मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची मुकामी पुलिस जांच में जुट गई। एसओ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई पूरी की जा रही है। बच्चों का टूटा सपना सुनील कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण का काम करते थे। सुनील कुमार की शादी नचनी गांव में हुई हैं उसके दो बच्चे हैं। आकाश (13) व अंशु (9) वर्ष का है । घटना की जानकारी के बाद पत्नी रेणु देवी बच्चों व परिजनों के साथ सीएचसी पहुंची जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। घटना से बच्चों का सपना टूट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।