Sahil Considers Private Lawyer Amidst Delayed Bail in Saurabh Rajput Murder Case सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल की अधिवक्ता बदलने की तैयारी, चार्जशीट का इंतजार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSahil Considers Private Lawyer Amidst Delayed Bail in Saurabh Rajput Murder Case

सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल की अधिवक्ता बदलने की तैयारी, चार्जशीट का इंतजार

Meerut News - मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल ने प्राइवेट वकील रखने का विचार किया है। जेल मैन्युअल से असंतुष्ट, साहिल जमानत की आशा कर रहा है। चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार करते हुए, वह सरकारी वकील से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल की अधिवक्ता बदलने की तैयारी, चार्जशीट का इंतजार

मेरठ। सौरभ राजपूत हत्याकांड का आरोपी साहिल अपना केस प्राइवेट वकील को सौंप सकता है। जेल मैन्युअल के तहत मिली अभी तक की व्यवस्था से वह संतुष्ट नहीं है। उसको जल्द जमानत का भरोसा दिलाया गया था लेकिन जमानत नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो वह पुलिस के चार्जशीट दाखिल करने का इंतजार कर रहा है। चार्जशीट दाखिल होते ही वह इस पर निर्णय ले सकता है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने 19 मार्च को सौरभ की हत्या के आरोप में साहिल व मुस्कान को न्यायालय में पेश किया था। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

ड्रग एडिक्ट होने के कारण दोनों नशा मुक्ति केंद्र की निगरानी में रहे। जैसे जैसे हालात सामान्य हुए, वैसे ही दोनों में जेल से बाहर आने की इच्छा बढ़ने लगी। परिजनों ने दूरी बनाई तो जेल मैन्युअल की व्यवस्था के तहत उनका केस लड़ने के लिए सरकारी वकील उपलब्ध कराया गया। दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचे 43 दिन बीत चुके हैं, जिस कारण उनमें बाहर न आ पाने की छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। जेल के भीतर दोनों की खास निगरानी कराई जा रही है। जेल सूत्र बताते हैं कि मुस्कान से दूर रहने के बाद साहिल का पूरा फोकस खुद की जमानत पर है। वह सरकारी वकील से सवाल करता है लेकिन केवल आश्वासन मात्र मिलता है। ऐसे में उसके जहन में वकील बदलने का ख्याल भी घर कर चुका है। चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार साहिल शुरू से ही सरकारी वकील के खिलाफ था। परिजन दूरी बना चुके थे, इसलिए उसने फौरी तौर पर इसे स्वीकार किया। अब जब नानी लगातार मिलने आ रही है तो उसे मदद की उम्मीद बढ़ी है। सूत्र बताते हैं कि मुकदमा लड़ने की प्लानिंग हो चुकी है केवल चार्जशीट का इंतजार है। चार्जशीट दाखिल होते ही साहिल का केस निजी वकील को ट्रांसफर हो जाएगा। इनका कहना है... - साहिल का इन दिनों केवल एक ही सवाल है कि उसे जमानत कब मिलेगी। यह काम अधिवक्ता का है। जेल प्रशासन उसके इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता। जहां तक वकील बदलने की बात है तो जेल मैन्युअल में ऐसी व्यवस्था है। - डॉ. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक। - जिस बंदी का कोई केस नहीं लड़ता, उसके लिए सरकारी वकील की व्यवस्था होती है। मैं उसी व्यवस्था के तहत साहिल-मुस्कान का केस देख रही हूं। अगर साहिल वकील बदलना चाहता है तो बदल सकता है। यह उसका अधिकार है। - रेखा जैन, सरकारी वकील, साहिल-मुस्कान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।