सीडीओ को आउटडोर प्ले-मैटेरियल में मिली खामियां
Meerut News - मेरठ के प्राथमिक विद्यालय हसनपुर में सीडीओ नुपुर गोयल ने आउटडोर प्ले-मैटेरियल का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल सामग्रियों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का मूल्यांकन किया। कई सामग्रियों में खामियाँ पाई...

मेरठ। जिले के माछरा विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हसनपुर में रखे आउटडोर प्ले-मैटेरियल का सीडीओ ने निरीक्षण किया। आउटडोर प्ले-मैटेरियल की आपूर्ति करने वाली फर्म द्वारा दिए गए सैंपल की गुणवत्ता का आंकलन किया। खेल के सामानों में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए गए। सीडीओ नुपुर गोयल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय हसनपुर में संबंधित फर्म द्वारा अपने उत्पादों के सैंपल प्रस्तुत किए गए, जिनमें झूले, स्लाइड, सी-सॉ, क्लाइम्बिंग स्ट्रक्चर आदि खेल सामग्री शामिल थीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल ने सैंपल का परीक्षण किया। उन्होंने सामग्री की मजबूती, सुरक्षा मानकों के अनुपालन, रंगों की गुणवत्ता, और उपकरणों की उम्रानुसार उपयोगिता का मूल्यांकन किया। कई खेल सामग्री में मिली खामियों को दूर करने के लिए कहा। सीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण प्ले-मैटेरियल की उपलब्धता बच्चों के समुचित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घटिया सामग्री को मंजूरी न दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।