मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन, नारेबाजी
Moradabad News - आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने मजदूर दिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति से डीएम ऑफिस तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सेवानिवृत्ति की उम्र,...

आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की प्रदेशीय अपील पर मजदूर दिवस मनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले गांधी मूर्ति से डीएम ऑफिस तक झंडे बैनर लेकर जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सरकार से अपनी बात कही। कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मांगा। गुजरात कोर्ट के आदेश पर क्रियान्वयन, 65 साल की उम्र के बाद ही सेवानिवृत्ति, ऑनलाइन कार्य के लिए 2500 रुपये अतिरिक्त भत्ता, आउटसोर्स की भर्ती रद करने, पोषण ट्रैकर 24 घंटे खुले रहने सहित अन्य दिक्कतों के निदान की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो पांच अक्टूबर को प्रदेश भर के कर्मचारी राजधानी में एकत्र होंगी।
ज्ञापन देने वालों की अगुवाई संगठन की जिलाध्यक्ष रजनी दिवाकर, विमलेश भारती, कविता यादव, अनीता यादव, सुषमा रानी, हेमलता, मधु चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।