IIT Roorkee Partners with UP Skill Development Mission to Boost Youth Startups and Innovation नवाचार व स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा आईआईटी रूड़की, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIIT Roorkee Partners with UP Skill Development Mission to Boost Youth Startups and Innovation

नवाचार व स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा आईआईटी रूड़की

Lucknow News - - कौशल विकास मिशन ने आईआईटी के साथ किया एमओयू - यूपी के युवाओं को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
नवाचार व स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा आईआईटी रूड़की

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में युवाओं को अपना स्टार्टअप स्थापित करने और नवाचार के लिए अब इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आईआईटी), रुड़की मदद करेगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की मदद से युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार व उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण दिलाएगा। गुरुवार को इस संबंध में दोनों के बीच एमओयू किया गया। जिसके माध्यम से युवाओं को और बेहतर ढंग से कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। वह नव प्रयोगों के साथ ही खुद का उद्यम भी आसानी से स्थापित कर सकें इस पर पूरा जोर दिया जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन की अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह व संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार ने बताया कि विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन, नवीन प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप विकास और संयुक्त परियोजनाओं पर दोनों संस्थान आपस में मिलकर काम करेंगे।

विद्यार्थियों को यह लाभ होगा कि उन्हें नवाचार में आईआईटी के विशेषज्ञों की मदद मिल सकेगी। उनके मार्गदर्शन में वह बेहतर ढंग से कौशल प्रशिक्षण ले सकेंगे और खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आईआईटी रुड़की की मदद से उप्र कौशल विकास मिशन नए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार करेगा। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए अच्छे विकल्प मिलें इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।