ब्लॉक में लगा आरो प्लांट खराब, शुद्ध पेयजल जल की दरकार
Bahraich News - तेजवापुर, संवाददाता। भीषण गर्मी चल रही है। पचास कदम धूप में चलने के

तेजवापुर, संवाददाता। भीषण गर्मी चल रही है। पचास कदम धूप में चलने के बाद प्यास लग जाती है। यदि पानी न मिले तो बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। तेजवापुर ब्लॉक में लगा आरओ प्लांट खराब होने से ब्लॉक आने वाले लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी में प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। ब्लॉक परिसर में लगा आरो प्लांट एक साल खसे खराब पड़ा है। ब्लॉक मुख्यालय सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद विभिन्न फरियाद लेकर पहुंचते हैं। प्यास बुझाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। नहकटिया गांव निवासी राधेश्याम, चेतरा गांव निवासी प्रभु दयाल, बेड़नापुर शंकर आदि का कहना है कि काफी दिनों से खराब आरो प्लांट को ठीक नहीं किया जा रहा है।
ब्लाक में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। तेजवापुर एडीओ पंचायत रामकुमार ने बताया कि आरो प्लांट के खराब होने की जानकारी है। तकनीकी खराबी आ गई है। जल्द ही प्लांट को सही कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।