company s profit increased by 154 percent experts bullish on the stock target up to rs 460 कंपनी का मुनाफा 154% बढ़ा, शेयर पर एक्सपर्ट्स बुलिश, ₹460 तक का टार्गेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़company s profit increased by 154 percent experts bullish on the stock target up to rs 460

कंपनी का मुनाफा 154% बढ़ा, शेयर पर एक्सपर्ट्स बुलिश, ₹460 तक का टार्गेट

वेदांता के शेयर शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में चर्चा में रह सकते हैं। कंपनी ने बुधवार, 30 अप्रैल को मार्च 2025 तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। शेयर का भाव ₹460 तक पहुंच सकता है। कमजोर निवेशक बाहर निकल चुके हैं और बुल्स अब मजबूत स्थिति में हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी का मुनाफा 154% बढ़ा, शेयर पर एक्सपर्ट्स बुलिश, ₹460 तक का टार्गेट

वेदांता के शेयर शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में चर्चा में रह सकते हैं। कंपनी ने बुधवार, 30 अप्रैल को मार्च 2025 तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कुल मुनाफा (कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) पिछले साल की समान तिमाही के 1,369 करोड़ के मुकाबले 154% बढ़कर 3,483 करोड़ रुपए पहुंच गया। यह बढ़त मुख्यतः एलुमिनियम और जिंक के उत्पादन में वृद्धि और लागत कम करने की रणनीति की वजह से हुई।

कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 14% बढ़कर 40,455 करोड़ रुपए हो गया। पिछली तिमाही की तुलना में यह 3.4% अधिक है। कंपनी का नेट कर्ज 53,251 करोड़ रुपए है, लेकिन कर्ज से कमाई EBITDA का अनुपात 1.2x है, जो मैनेजमेंट के अनुसार "कंफर्टेबल" स्तर पर है। EBITDA 30% बढ़कर 11,618 करोड़ रुपए हुआ, और मार्जिन 35% पर पहुंच गया, जो पिछले साल से 4.65% बेहतर है।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव के मुताबिक, "वेदांता ने ऑपरेशनल कुशलता और लागत नियंत्रण से मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई है। FY26 में लंजीगढ़ एक्सपेंशन और सिजिमाली बॉक्साइट माइन जैसी परियोजनाओं से कंपनी की मुनाफे में और बढ़ोतरी हो सकती है।"

ये भी पढ़ें:खतरे में एलन मस्क की कुर्सी! टेस्ला के लिए नए CEO की तलाश, अब कंपनी का आया बयान
ये भी पढ़ें:आज बैंक और शेयर मार्केट बंद, अमेरिका से जापान तक के बाजारों का कैसा रहा हाल

₹460 तक पहुंच सकता है भाव

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, "वेदांता का शेयर ₹380 के स्तर पर 'बुलिश फ्लैग' बना रहा है। अगर यह R21 लेवल (तकनीकी स्तर) को पार करता है, तो ₹460 तक पहुंच सकता है। कमजोर निवेशक बाहर निकल चुके हैं और बुल्स अब मजबूत स्थिति में हैं।"

वेदांता खरीदें या बेचें?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, शेयर में तेजी की संभावना है। टेक्निकल संकेतों के आधार पर अगर शेयर ₹380 के ऊपर टिकता है, तो निवेशक लॉन्ग टर्म में ₹460 तक का टार्गेट रख सकते हैं। हालांकि, कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और ग्लोबल मंदी का जोखिम ध्यान में रखें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।