top 10 stocks that gave huge returns in 1 year investors are making huge money 1 साल में छप्परफाड़ रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-10 शेयर, निवेशक मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़top 10 stocks that gave huge returns in 1 year investors are making huge money

1 साल में छप्परफाड़ रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-10 शेयर, निवेशक मालामाल

Top 10 stocks: 29 अप्रैल 2025 तक के एक साल में BSE सेंसेक्स और BSE 500 में सिर्फ 8% और 5% की बढ़त हुई। इस मामूली प्रदर्शन के बीच, BSE 500 के 10 शेयरों ने 158% तक का रिटर्न देकर निवेशकों को खुश किया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
1 साल में छप्परफाड़ रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-10 शेयर, निवेशक मालामाल

Top 10 stocks: भारतीय शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद, कुछ शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया। ACE Equity के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अप्रैल 2025 तक के एक साल में BSE सेंसेक्स और BSE 500 में सिर्फ 8% और 5% की बढ़त हुई। इस मामूली प्रदर्शन के बीच, BSE 500 के 10 शेयरों ने 158% तक का रिटर्न देकर निवेशकों को खुश किया। यहां देखें इन टॉप 10 शेयरों की लिस्ट...

1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: छप्परफाड़ रिटर्न देने के मामले में पहले नंबर पर यह कंपनी एक साल में 158% रिटर्न दे चुकी है। इस अवधि में शेयर का भाव 1,174 रुपये से बढ़कर 3,028 रुपये पर पहुंच गया। मार्केट कैप 47,371 करोड़ से छलांग लगाकर 1.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। डिफेंस सेक्टर में जहाज निर्माण की मांग ने इसे बढ़ावा दिया।

2. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया: यह एक साल में 145% रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर है। शेयर 3,346 से 8,191 रुपये पहुंचा, मार्केट कैप 42,586 करोड़ रुपये हो गया। तंबाकू व्यवसाय में मजबूती दिखी।

3. वन97 कम्युनिकेशन्स (Paytm): पिछले साल के नुकसान के बाद 134% के रिटर्न के साथ इसने जबरदस्त वापसी की है। शेयर न केवल 372 से 871 रुपये पहुंचा बल्कि, मार्केट कैप भी 55,531 करोड़ रुपये हो गया।

4. केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया: इसने 122% का रिटर्न दिया है। शेयर 2,660 से 5,910 रुपये पर पहुंच गया। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत ने मदद की।

5. दीपक फर्टिलाइजर्स: इसके निवेशकों को एक साल में 115% का फायदा हुआ। इस दौरान शेयर 606 से 1,301 रुपये पहुंचा। रसायन बाजार में मांग ने ग्रोथ दी।

6. ऑथम इन्वेस्टमेंट: फाइनेंस सेक्टर की यह कंपनी एक साल में 114% चढ़ी। दूसरी ओर, शेयर 839 से 1,795 रुपये और मार्केट कैप 30,482 करोड़ रुपये हो गया।

7. डिक्सन टेक्नोलॉजीज: इसने भी एक साल में अपने निवेशकों के पैसों को लगभग दोगुना कर दिया। इसने एक साल में 99% रिटर्न दिया है। शेयर 8,341 से 16,612 रुपये पहुंचा। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मजबूत डिमांड ने कमाल किया।

ये भी पढ़ें:यूट्यूब चैनल के जरिए निवेशकों को गुमराह करने वालों पर सेबी का बड़ा एक्शन
ये भी पढ़ें:आज बैंक और शेयर मार्केट बंद, अमेरिका से जापान तक के बाजारों का कैसा रहा हाल

8. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स: जहाज निर्माण सेक्टर का एक और स्टार गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने एक साल में 98% की बढ़त हासिल की। शेयर 990 से 1,957 रुपये पर पहुंच गए।

9. कोरोमंडल इंटरनेशनल: इसने 86% रिटर्न दिया है। शेयर 1,209 से 2,245 रुपये पहुंचा। कृषि क्षेत्र की मांग ने फायदा पहुंचाया।

10. भारती हेक्साकॉम: टेलीकॉम कंपनी ने एक साल में 84% रिटर्न दिया। इस दौरान शेयर 868 से 1,597 रुपये हुआ। मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने सपोर्ट किया।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।