Fatal Accident Car and Bike Collision in Shivgarh Mahrajganj बाइक और कार भिड़ी, युवक की मौत, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsFatal Accident Car and Bike Collision in Shivgarh Mahrajganj

बाइक और कार भिड़ी, युवक की मौत

Raebareli News - शिवगढ़ के नैनखेरा के लालपुर मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सुनील मिश्रा (40) की मौत हो गई। हादसे में कार चालक दुर्गेश शुक्ला भी घायल हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीThu, 1 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
बाइक और कार भिड़ी, युवक की मौत

शिवगढ़, संवाददाता। महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नैनखेरा के लालपुर मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे रुद्र मिश्र का पुरवा, मजरे नेरथुवा थाना शिवगढ़ निवासी सुनील मिश्रा (40) बाइक से कहीं जा रहे थे। महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नैनखेरा के लालपुर मोड़ पर उनकी बाइक और कार में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार सुनील मिश्रा की मौत हो गई l हादसे में कार चालक दुर्गेश शुक्ला (बंटू) भी घायल हो गए। उन्हें भी सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।