स्कूल बस की टक्कर से छात्र की मौत के बाद छात्रों ने की तोड़फोड़, लगाया जाम
Sitapur News - सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में एक सड़क हादसे में कक्षा चार का छात्र मृतक हो गया। वह अपनी बहन के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था, तभी एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी बहन को भी चोटें आई हैं। परिजनों...

सीतापुर, संवाददाता। महमूदाबाद कस्बे में गुरुवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में कक्षा चार के छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के समय छात्र अपनी बहन के साथ साइकिल से अपने विद्यालय सरदार कॉन्वेंट इंटर कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान एक दूसरे निजी विद्यालय की बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मृतक की बहन को भी चोटें आई हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एवं अन्य लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ) पुत्र सुधीर वर्मा गुरुवार की सुबह अपनी बहन के साथ साइकिल से अपनी बहन के साथ अपने स्कूल जा रहा था, तभी पीछे से आ रही स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में वह बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन, छात्रों एवं अन्य लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग जाम कर दिया। जिससे इस मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आक्रोशित छात्रों एवं अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए घटना के दोषी बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों ने बस में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही महमूदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश, कोतवाल अनिल सिंह सहित कई थानों के फोर्स मौके पर मौजूद है। प्रशासन के लोग परिजन को समझाने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।