Tragic Death of Student After Road Accident in Ghazipur सड़क हादसे में घायल छात्रा की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Death of Student After Road Accident in Ghazipur

सड़क हादसे में घायल छात्रा की मौत

Ghazipur News - गाज़ीपुर में टेरी पीजी कॉलेज से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हुई 21 वर्षीय प्रिया गुप्ता की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रिया भारतीय जनता पार्टी के नेता अमरेश गुप्ता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 1 May 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल छात्रा की मौत

गाजीपुर। शहर के गोराबाजार स्थित टेरी पीजी कॉलेज से पढ़कर घर जाने के दौरान घायल हुई छात्रा की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। छात्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व करंडा मंडल अध्यक्ष अमरेश गुप्ता की पुत्री थी। उसकी मौत पर भाजपाजनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के बडसरा गांव निवासी भाजपा नेता अमरेश गुप्ता की बेटी 21 वर्षीय प्रिया गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेरी पीजी कॉलेज से एमसीए के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। 28 अप्रैल को कॉलेज से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी। तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर इलाज शुरू हुआ लेकिन सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।

जहां इलाज चल रहा था। बुधवार रात्रि में अचानक तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिन्द, गोपाल राय, संकठा प्रसाद मिश्र, मुरली कुशवाहा, पवनजय पांडेय,राणा सिंह,आदि ने शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।