10 मिनट लगातार गिरते रहे ओले, पूर्वी यूपी में भारी बारिश; आकाशीय बिजली से पति-पत्नी की मौत
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव के पीछे अफगानिस्तान में बना सिस्टम है। पूर्वी यूपी में उसी का असर दिख रहा है। गुरुवार की सुबह अचानक झमाझम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इसके बाद से मौसम में तेजी से नमी आ गई है।

UP Weather News: पूर्वी यूपी में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। गोरखपुर और आसपास के इलाकों में 10 मिनट तक लगातार ओले गिरते रहे। इस दौरान आकाशीय बिजली से गोरखपुर में एक महिला और बस्ती में पति-पत्नी की मौत हो गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव के पीछे अफगानिस्तान में बना सिस्टम है। पूर्वी यूपी में उसी का असर दिख रहा है। गुरुवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इसके बाद से मौसम में तेजी से नमी आ गई है। मौसम में 38 डिग्री से सीधे 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। ओले गिरने का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर मौसम का आनंद उठाते नजर आए।
मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर अभी पूर्वी यूपी में दो दिन और देखने को मिल सकता है। गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है। शहर के मोहद्दीपुर, रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट, बिछिया, गोलघर, शास्त्री चौक जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं, बशारतपुर, राप्ती नगर, रामजानकी नगर, मेडिकल रोड जैसे इलाकों में हल्की बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले गिरे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो जंगल कौड़िया, खोराबार तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। कृषि वैज्ञानिकों की माने तो यह बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि, उनके खेतों में नमी आ गई है। ऐसे में खेतों की जुताई करने में आसानी होगी।
बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत
बस्ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के रेहार जंगल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव रेहार जंगल निवासी रामचरन (उम्र 55 वर्ष) और उनकी पत्नी चंद्रावती (उम्र 53 वर्ष) घर के पश्चिम तरफ सीवान में खेत में खर-पतवार की साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान मौसम में बदलाव हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। पति-पत्नी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज हवा और बारिश होने पर बहू पूजा दोनों लोगों को बुलाने खेत में पहुंची तो देखा दोनों खेत में गिरे पड़े हैं। यह देखकर बहू ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई।
गोरखपुर में बिजली की चपेट में आकर महिला की मौत
गोरखपुर खोराबार इलाके में गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक 52 वर्षीय महिला झुलस कर घायल हो गई। घायल महिला के परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी खोराबार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। खोराबार थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव के दिग्विजय यादव की पत्नी सुशीला देवी (उम्र 52 वर्ष) गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे अपने घर पर थीं। गरज के साथ तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरने लगे। वह दरवाजे के सामने रखे सामान को घर के अंदर रख रही थीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। घायल सुशीला देवी के परिजन आनन-फानन में उन्हें पीएचसी खोराबार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।