यूपी में फिर एनकाउंटर: फायरिंग कर भाग रहा बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार; 2 ने किया सरेंडर
गुरुवार की भोर में करीब 3: 45 बजे मोहददीपुर में पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान आटोरिक्शा पर सवार 3 संदिग्ध युवक जाते हुए दिखे। पुलिसवालों ने उन्हें रूकने का इशारा किया पर आटो सवार हाइडिल कालोनी में भागने लगे पीछा करने पर आटो रिक्शा सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

यूपी में गुरुवार की सुबह-सुबह एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गुरुवार की भोर में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दो अन्य साथी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गोली से घायल बदमाश की पहचान शंभू गौड के रूप में हुई है वह महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित मुजरी गांव का रहने वाला है। वहीं उसके साथी शेखर और हुसैन हैं। दोनों क्रमश: चिलुआताल और गोरखनाथ इलाके के रहने वाले हैं।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गुरुवार की भोर में करीब 3.45 बजे मोहददीपुर में पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान आटोरिक्शा पर सवार तीन संदिग्ध युवक जाते हुए दिखे। पुलिसवालों ने उन्हें रूकने का इशारा किया पर आटो सवार हाइडिल कालोनी में भागने लगे पीछा करने पर आटो रिक्शा सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अभियुक्त शंम्भू प्रसाद गौड पुत्र शंकर गौड निवासी मुजरी थाना पनियरा जिला महराजगंज के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया।
इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौक़े से भाग रहे शेखर पुत्र रमेश निवासी नकहा बरगदवा थाना चिलुआताल और हुसैन पुत्र शहनाज़ निवासी धर्मशाला बाज़ार थाना गोरखनाथ ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। आरोप है कि तीनों लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल रहे थे। पुलिस ने उनके पास से सोने के गहने और रुपये भी बरामद किए हैं।
ये चीजें हुईं बरामद
पुलिस ने शंभू प्रसाद के पास से एक देशी तमंचा 32 बोर व दो खोखा व एक कारतूस व एक मंगलसूत्र पीली धातु व 2800 रुपये बरामद किया है। जबकि शेखर के पास से एक चेन 2500 रूपए और हुसैन के पास से तीन साड़ी व मेकअप का सामान व 2500 रुपए बरामद किया है। लूट में इस्तेमला आटोरिक्शा को भी पुलिस ने जब्त किया है।