हापुड़ : असौड़ा के जंगल से चार खंभों का तार चोरी कर ले गए चोर
Hapur News - हापुड़ के असौड़ा जंगल में बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह ने चार खंभों से करीब 900 मीटर तार चुरा लिया। इसके चलते लगभग छह नलकूप ठप हो गए, जिससे किसान सिंचाई को लेकर परेशान हैं। बिजली निगम की टीम मामले...

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में असौड़ा के जंगल से बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चार खंभों से तार चोरी कर ले गए। इस कारण करीब छह नलकूप ठप हो गए और किसान सिंचाई को लेकर परेशान हो गए। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने मामले की जांच कर पुलिस को सूचना दी है। वहीं, किसानों ने जल्द लाइन चालू कराने की मांग की है। ग्राम असौड़ा निवासी अधिवक्ता मुकुल त्यागी एडवोकेट की नर्सरी के पास से चोर चार विद्युत खंभों से करीब 900 मीटर तार चोरी कर ले गए। सुबह किसानों को खेतों पर पहुंचने पर तार चोरी की वारदात की जानकारी हो सकी।
किसानों ने बिजली निगम की टीम को तार चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। तार चोरी करते समय एक खंभा भी टेड़ा हो गया जो हाईटेंशन लाइन के नजदीक पहुंच गया जिसे भी ठीक करने में टीम जुट गई। अधिवक्ता मुकुल त्यागी ने बताया कि करीब छह नलकूप बिना बिजली के ठप हो गए। किसान सिंचाई करने के लिए परेशान हो गए। विद्युत निगम के अधिकारियों से जल्द दूसरी लाइन लगवाकर आपूर्ति चालू कराने की मांग की है। वहीं, थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।