मजदूर दिवस पर 75 श्रमिकों का पंजीकरण
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मंझनपुर ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान 75 मजदूरों का पंजीकरण, 40 का नवीनीकरण और 80 मोबाइल नंबर जोड़े गए। जिला पंचायत अध्यक्ष...

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मंझनपुर ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 75 मजदूरों का पंजीयन कराया गया। वहीं 40 मजदूरों का नवीनीकरण के साथ 80 का मोबाइल नंबर जोड़ा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने मजदूरों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने एवं श्रम विभाग में पंजीयन कराने की अपील की। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 15 लाख की धनराशि का प्रमाण पत्र भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा वितरित किया गया। लगभग 75 मजदूरों का पंजीकरण कराया गया।
40 मजदूरों का नवीनीकरण कराया गया व 80 मजदूरों का मोबाइल नंबर जोड़ा गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी महंत प्रजापति द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसडीएम मंझनपुर पीडी, बीडीओ सरसवां, बीडीओ मंझनपुर के साथ-साथ सेवायोजन विभाग से डॉक्टर सुग्रीव सिंह, विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक तथा श्रम विभाग से धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।