accident in gorakhpur roadways bus collided with truck 2 passengers from deoria prayagraj died many injured गोरखपुर में हादसा: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, देवरिया-प्रयागराज के 2 यात्रियों की मौत; कई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsaccident in gorakhpur roadways bus collided with truck 2 passengers from deoria prayagraj died many injured

गोरखपुर में हादसा: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, देवरिया-प्रयागराज के 2 यात्रियों की मौत; कई घायल

गुरुवार की भोर में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी बालू दली ट्रक रही।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरThu, 1 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में हादसा: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, देवरिया-प्रयागराज के 2 यात्रियों की मौत; कई घायल

Accident in Gorakhpur: गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की भोर में सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी बालू दली ट्रक रही। गोरखपुर की तरफ आ रही यह बस उसी ट्रक से टकरा गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों में रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह निवासी मुंडेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज की रहने वाली हैं वह अपने दो बेटों के साथ देवरिया में शादी समारोह में जा रही थीं। एक बेटा आदर्श घायल है। वहीं एक अन्य मृतक में नितेश यादव पुत्र सत्यदेव निवासी परसा नारायनपुर जनपद देवरिया वह किसी काम से प्रयागराज गए थे।

ये भी पढ़ें:सरहद में बंट गया परिवार, 3 बेटियां हिन्दुस्तानी, 1 पाकिस्तानी; पसोपेश में मां

दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। गोरखपुर-वाराणसी हाईव पर गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा जीतपुर के पास यह हादसा हुआ। सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गया। जिससे एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस तरफ बैठे यात्रियों को काफी चोट आई है। यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। यहां के हादसे की वजह सड़क के किनारे लाइन से खड़ी होनी वाली गाड़ियां है। पूर्व के हादसे के बाद कुछ दिन गाड़ियों को हटवाया गया था लेकिन एक बार फिर यह खड़ी होने लगी थी।

ये भी पढ़ें:राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित…क्‍या बोल गए ओमप्रकाश

फोरलेन से ट्रक हटाने का कई बार उठा मुद्दा

हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी गाड़ियां पहले भी बनी थी और उन्हें हटाने का मुद्दा उठ चुका था। ट्रैफिक पुलिस कई बार गाड़ियों को हटवा भी चुकी है लेकिन फिर वहां गाड़ियां लग ताजी है। रात में थोड़ी से असावधानी से हादसा हो जाता है। जहां दुर्घटना हुई है यह इलाका गीडा थाना क्षेत्र में आता है जबकि सीमा बेलीपार थाने से लगा हुआ। बेलीपार पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं देती है। आरोप है कि गाड़ियां खड़ी होने देने के बदले एक लम्बी वसूली भी होती है।