ICC Women s T20 World Cup Final Set for July 5 at Lord s 12 Teams to Compete खेल : महिला टी-20 विश्व कप फाइनल लॉर्ड्स में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICC Women s T20 World Cup Final Set for July 5 at Lord s 12 Teams to Compete

खेल : महिला टी-20 विश्व कप फाइनल लॉर्ड्स में

महिला टी-20 विश्व कप फाइनल अगले साल पांच जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। 12 टीमों का टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा, जिसमें 33 मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : महिला टी-20 विश्व कप फाइनल लॉर्ड्स में

दुबई, एजेंसी। महिला टी-20 विश्व कप फाइनल अगले साल पांच जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बारह टीमों का टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा। इसमें 33 मैच खेले जाएंगे। लॉर्ड्स के अलावा विश्व कप के मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एडबस्टन, ओवल, हैंपशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। इसके बाद नॉकआउट खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज समेत आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी चार टीमों का चयन आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से होगा।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ब्रिटेन में सभी टीमों को अपार समर्थन मिलता है। 2017 में लॉर्ड्स पर महिला विश्व कप फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा था। फाइनल के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। हम टूर्नामेंट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें यकीन है कि रोमांचक टी-20 क्रिकेट न सिर्फ यहां प्रशंसकों को लुभाएगा बल्कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए 'शोकेस' भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।