New Campus of Delhi Teacher University to Offer Multiple Courses Soon 12.69 एकड़ में बनेगा डीटीयू का नरेला कैंपस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Campus of Delhi Teacher University to Offer Multiple Courses Soon

12.69 एकड़ में बनेगा डीटीयू का नरेला कैंपस

वर्तमान में कैंपस में ही शुरू होंगे कई नए कोर्स नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
12.69 एकड़ में बनेगा डीटीयू का नरेला कैंपस

वर्तमान में कैंपस में ही शुरू होंगे कई नए कोर्स नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय (डीटीयू) का नया कैंपस नरेला में 12.69 एकड़ में बनने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां प्रारंभिक चरण में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए धन के लिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है। विश्वविद्यालय को डीडीए द्वारा जमीन मुहैया कराई गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.धनंजय जोशी का कहना है कि भूमि आवंटन हो गया है। हमें डीडीए ने भूमि मुहैया कराई है। बजट में जिन सात विश्वविद्यालयों लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं उसमें एक हमारा भी विश्वविद्यालय है। अब आगे पीडब्ल्यूडी या कोई सरकारी संस्थान इसका निर्माण करेगी।

हमें उम्मीद से दो से तीन साल में यह कैंपस तैयार हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि हमें और जमीन मिल जाए ताकि एक विस्तृत और समग्र कैंपस तैयार हों जिसमें मल्टीडिसिप्लीनरी कोर्स संचालित हों। उन्होंने बताया कि हमें डीडीए के 100 फ्लैट भी ऑफर हुए हैं जिसका विभिन्न उपयोग हो सकता है। आने वाले दिनों में हम अपने यहां कई और कोर्स भी संचालित करने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में हमारे यहां नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने मानकों की पड़ताल की है। --- मौजूदा कैंपस का भी हो विस्तार प्रो.जोशी का कहना है कि हमें जो मौजूदा कैंपस मिला है हम उसका भी विस्तार चाहते हैं। क्योंकि इसमें स्कूल भी संचालित होता है। या तो यह स्कूल दूसरी जगह स्थानांतरिक कर हमें अन्य कोर्स संचालित करने की व्यवस्था की जाए या जो जगह हैं वहां अस्थाई निर्माण हो जिससे हमें अन्य कोर्स संचालित कर सकें। ऑनलाइन और डिप्लोमा कोर्स भी संचालित करने की योजना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा.संजीव राय ने बताया कि अभी हमारा कैंपस आटरम लेन मुखर्जी नगर में है लेकिन नया कैंपस हमें जल्द मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हमारे कैंपस में कई नए कोर्स लाने की तैयारियां चल रही हैं। बीएड और एमएड शुरू करने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं। हमारे पास जो मौजूदा संसाधन हैं उसमें विश्वविद्यालय स्नातक तथा परास्नातक कोर्स शुरू करने की योजना बना रहा है। हम लोग कुछ डिप्लोमा और ऑनलाइन कोर्स भी शुरू करने जा रहे हैं। इससे जो छात्र ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं वह इससे जुड़ सकें। --- शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी हुई शुरू डा.संजीव राय ने बताया कि हमारे यहां शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले कुछ पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था और अब फिर नए पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। हमें उम्मीद है कि यह प्रक्रियाएं जल्द पूरी होंगी। जिससे छात्रों के लिए पठन पाठन सुचारू रूप से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।