West Bengal CM Mamata Banerjee Visits Fire Incident Site Promises Justice for 14 Deaths कोलकाता अग्निकांड : ममता बनर्जी ने किया घटना स्थल का दौरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWest Bengal CM Mamata Banerjee Visits Fire Incident Site Promises Justice for 14 Deaths

कोलकाता अग्निकांड : ममता बनर्जी ने किया घटना स्थल का दौरा

कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्निकांड स्थल का दौरा किया, जहाँ 14 लोगों की जान गई थी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है जो अग्निशमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
कोलकाता अग्निकांड : ममता बनर्जी ने किया घटना स्थल का दौरा

कोलकाता, एजेंसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अग्निकांड वाले घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 14 लोगों की मौत के जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री दीघा से लौटते हुए मछुआ फलपट्टी के बर्रा बाजार स्थित उस होटल पर पहुंची जहां भीषण अग्निकांड में 14 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन व दमकल अधिकारियों की विशेष कमेटी बनाई गई हैं जो ऐसे प्रतिष्ठानों की निगरानी व पहचान कर रही हैं जो अग्निशमन व सुरक्षा मानकों की अवहेलना कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि टीम शहर व जिला स्तर पर औचक निरीक्षण करेंगी और जो लोग मानकों का उल्लंघन करते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन में उनके कार्यालय में दाखिल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।