Akhilesh Yadav Advocates for Caste Census and 100 Victory with 90 Unity अपनी चुनावी धांधली को जातिगत जनगणना से दूर रखे भाजपा : अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Advocates for Caste Census and 100 Victory with 90 Unity

अपनी चुनावी धांधली को जातिगत जनगणना से दूर रखे भाजपा : अखिलेश

Lucknow News - 90 प्रतिशत की एकजुटता से सौ प्रतिशत जीत पक्की लखनऊ। विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
अपनी चुनावी धांधली को जातिगत जनगणना से दूर रखे भाजपा : अखिलेश

90 प्रतिशत की एकजुटता से सौ प्रतिशत जीत पक्की लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जातिगत गणना का ऐलान एक शुरुआत है। पर सरकार इसमें जातीय धांधली न करे। यह लोग कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पहलगाम आंतकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करे। अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा बरसों पहले मुलायम सिंह, शरद यादव व लालू प्रसाद यादव ने उठाया था। कुछ लोग बाद में इस मुद्दे से आकर जुड़े। देश में 90 फीसदी लोग पीडीए के हैं।

ये लोग अगर साथ आ जाते हैं तो जीत सौ फीसदी पक्की है। सपा प्रमुख ने कहा कि अब निजी संस्थाओं में आरक्षण पर बहस होनी है। पीडीए डेटा सेंटर बनेगा अखिलेश यादव ने सरकारी पदों पर पीडीए के प्रतिनिधित्व के बाबत कहा कि जल्द पीडीए डेटा सेंटर बनेगा। हमने सरकारी वेबसाइट से कुछ जिलों के आकंड़े लिए और ग्राफ पेश किया तो सरकार को बुखार आ गया। खुद सामने न आकर अपने अधिकारी को आगे किया जो रिटायर होने वाले हैं। बहुत से जिले हैं, जहां हमने डाटा जुटा लिया है जो बहुत शॉकिंग हैं। विवादित पोस्टर पर अखिलेश ने दिया संदेश अखिलेश यादव ने बाबा साहेब के साथ अपनी तस्वीर वाले पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने लोगों को इनसे बचने को कहा है । भविष्य में इस तरह का कोई काम न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। क्या भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को समझाएगी कि महापुरुषों का सम्मान करना सीखें। उनके नेताओं की महापुरुषों के साथ फोटो हैं लेकिन हमने मुद्दा नहीं बनाया। अखिलेश ने कहा कि भावनाओं में बहकर किसी राजनीतिक की तुलना किसी महापुरुष से न करें। वो दिव्य व्यक्तित्व हैं जिनकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।