दस सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने निदेशालय घेरा
Lucknow News - ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर अलीगंज में पंचायतीराज निदेशालय का घेराव किया। उन्होंने दस सूत्री मांगों के साथ नारेबाजी की। पंचायत सहायक यूनियन के नेतृत्व में वे लखनऊ पहुंचे और उप निदेशक...

ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को अलीगंज स्थित पंचायतीराज निदेशालय का घेराव किया। प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पंचायत सहायकों ने निदेशालय गेट पर दस सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। फिर निदेशालय के निदेशक नहीं होने पर उप निदेशक (वित्त) से मिलकर पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के नेतत्व में प्रदेश भर से पंचायत सहायक लखनऊ पहुंचे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन वर्षों से पंचायत सहायक परिचय पत्र बनवाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पंचायत सहायकों को विभाग स्तर से एक अधिकारिक पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें आयोजनों, सरकारी बैठकों व अन्य कार्यक्रमों में उचित पहचान और स्थान प्राप्त हो सके। साथ ही छह हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे मानदेय बढ़ाने समेत कई समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। हर बार की तरह इस बार भी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।